सात आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से अन्य की तलाश जारी
गोपालपुर : ओडिशा के गंजाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोपालपुर बीच पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात एक युवती के साथ उसके ब्वाॅयफ्रेंड के सामने गैंगरेप किया गया। मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीच पर ब्वाॅयफ्रेंड के साथ घूमने आई थी युवती
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता रविवार को अपने एक पुरुष मित्र के साथ गोपालपुर समुद्र तट पर घूमने आई थी। उसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले युवती के ब्वाॅयफ्रेंड को बांध दिया और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
सोमवार को दर्ज हुई FIR, SP मौके पर पहुंचे
घटना के अगले दिन यानी सोमवार को पीड़िता ने गोपालपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बरहमपुर के एसपी सरवन विवेक एम. खुद घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, मेडिकल जांच जारी
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी वयस्क हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस घिनौनी वारदात में कुछ और युवक भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है। फिलहाल पीड़िता और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है।
पर्यटन स्थल की सुरक्षा पर उठे सवाल
गोपालपुर बीच ओडिशा का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाई जाएगी और बीच एरिया की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।