Home » DigiLocker’ Facility : गोरखपुर जंक्शन पर शुरू होगी ‘डिजिलाकर’ सुविधा, OTP और मोबाइल नंबर से बुक करें सामान, मिलेगी सुरक्षा और सुविधा

DigiLocker’ Facility : गोरखपुर जंक्शन पर शुरू होगी ‘डिजिलाकर’ सुविधा, OTP और मोबाइल नंबर से बुक करें सामान, मिलेगी सुरक्षा और सुविधा

'DigiLocker' Facility : रेलवे प्रशासन की योजना के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में 'डिजिलाकर' सेवा शुरू कर दी जाएगी।

by Anurag Ranjan
Digital locker facility at Gorakhpur Junction for railway passengers with OTP-based luggage booking
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर जंक्शन पर जल्द ही ‘डिजिलाकर’ सुविधा (DigiLocker’ Facility) की शुरुआत होने जा रही है। अब यात्री मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से अपना सामान डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे, जिससे उन्हें चाबी रखने या उसके खोने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।

डिजिटल तकनीक से लैस लॉकर सेवा

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो के पास ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ स्टाल के बगल में डिजिलाकर लगाए जाएंगे। इसमें कुल 23 कंप्यूटराइज्ड लॉकर होंगे, जिनमें 2 एक्सट्रा लार्ज, 12 लार्ज और 9 मीडियम साइज के बॉक्स शामिल हैं। यात्रियों की मांग के अनुसार इनकी संख्या भविष्य में बढ़ाई जा सकती है।

‘DigiLocker’ Facility : अगस्त के पहले सप्ताह से होगी शुरुआत

रेलवे प्रशासन की योजना के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में ‘डिजिलाकर’ सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस सुविधा को निजी फर्म द्वारा संचालित किया जाएगा, और किराया भी लगभग तय कर लिया गया है, जो बॉक्स के आकार और समय के अनुसार अलग-अलग होगा।

संभावित किराया (6 घंटे के लिए अनुमानित)

  • मीडियम बॉक्स: ₹50 – ₹60
  • लार्ज बॉक्स: ₹80 – ₹90
  • एक्सट्रा लार्ज बॉक्स: ₹100 – ₹120
  • समय बढ़ने पर किराया भी बढ़ेगा।

कैसे करेगा ‘डिजिलाकर’ काम?

  • यात्री को डिजिलाकर स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा**।
  • नंबर दर्ज करते ही OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
  • OTP डालते ही लॉकर खुल जाएगा और यात्री अपना सामान रख सकेंगे।
  • सामान निकालते समय भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी।
  • यह प्रक्रिया बैंक एटीएम की तरह पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड और सुरक्षित होगी।

‘DigiLocker’ Facility : क्यों है ‘डिजिलाकर’ जरूरी?

फिलहाल स्टेशन पर मैनुअल क्लॉक रूम और लाकर की सुविधा मौजूद है, लेकिन उसमें सामान कटने-फटने, चूहों द्वारा नुकसान और चोरी का खतरा बना रहता है। डिजिलाकर से यात्रियों (‘DigiLocker’ Facility) को इन समस्याओं से राहत मिलेगी और उनका सामान पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

Read Also: UP Roadways Recruitment : यूपी में आठवीं पास युवाओं के लिए बंपर नौकरी का मौका, रोडवेज में ड्राइवर पद पर भर्ती, जानें मिलेगा कितना वेतन

Related Articles

Leave a Comment