Home » Gumla Sex Racket Busted : छापेमारी में खुला गंदा खेल : गुमला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, एक फरार

Gumla Sex Racket Busted : छापेमारी में खुला गंदा खेल : गुमला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, एक फरार

by Rakesh Pandey
Gumla Sex Racket Busted : छापेमारी में खुला गंदा खेल : गुमला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार, एक फरार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : झारखंड के गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालडिपा इलाके में बुधवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, नकद और नशीली दवाएं भी बरामद की गई हैं।

Gumla Sex Racket Busted : छापेमारी में महिला थाना प्रभारी की अगुवाई, आरोपी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

इस कार्रवाई का नेतृत्व महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी साहू ने एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के निर्देश पर किया। टीम ने जिस घर पर छापा मारा, वहां एक महिला बाहर खड़ी मिली, जबकि अंदर से एक पुरुष (34 वर्ष) और दो महिलाएं (28 और 40 वर्ष की उम्र की) आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं।
एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

मौके से नकद, कंडोम और यौन उत्तेजक दवाएं जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से ₹12,950 नकद, कई कंडोम पैकेट, यौन उत्तेजक दवाएं और शराब की खाली बोतलें जब्त कीं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने रैकेट में संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क लगभग एक महीने से संचालित हो रहा था, जिसमें महिलाओं को पैसे देकर देह व्यापार कराया जाता था।

Gumla Sex Racket Busted : मुख्य आरो पी ने कुबूल किया अपराध, अन्य की तलाश जारी

मुख्य आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक महिला की मदद से युवतियों को बुलाकर, ग्राहकों से रुपये लेकर यौनाचार कराता था। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 272 और 292 के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की सघन तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment