Home » राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : 22 जनवरी को आधे दिन तक बंद रहेंगे बैंक समेत अन्य संस्थान

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : 22 जनवरी को आधे दिन तक बंद रहेंगे बैंक समेत अन्य संस्थान

by Rakesh Pandey
Half day on 22 January
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क, मुंबई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद (Half day on 22 January) रहेंगे। यह नौ बजे की बजाय दोपहर ढाई बजे खुलेंगे। सरकार की तरफ से सोमवार 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के बाद यह फैसला लिया गया। इससे पहले गुरुवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर आधे दिन का अवकाश रहेगा।

आरबीआई ने की आधे दिन की छुट्टी की घोषणा (Half day on 22 January)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के कारण आरबीआई के दायरे में आने वाले विभिन्न बाजारों के कारोबारी घंटों को भी छोटा कर दिया गया है। आरबीआई ने परिपत्र में कहा कि केंद्रीय बैंक के दायरे में आने वाले बाजारों के लिए कारोबार का समय सोमवार को अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

22 जनवरी को नहीं बदल पाएंगे 2000 का नोट

रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकार द्वारा घोषित आधे दिन के बंद के कारण केंद्रीय बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी 2,000 रुपए के नोट बदलने/जमा करने की सुविधा 22 जनवरी दिन सोमवार को उपलब्ध नहीं होगी। यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार से होगी। इन बाजारों में नियमित कारोबारी 23 जनवरी से बहाल कर दिए जाएंगे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को जारी आदेश में कहा कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 को पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस उत्सव में कर्मचारी भाग ले सकें, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को अपराह्न ढाई बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने के लिए मिली छुट्टी

वित्त मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया कि डीओपीटी का आदेश सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों और आरआरबी पर भी लागू होगा, ताकि कर्मचारी राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले सकें। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को होगा।

READ ALSO: रामलला के दर्शन को चले 20 साल के सौरभ, साइकिल से तय करेगे 650 किमी. की दूरी

Related Articles