Home » उम्र हो गई 60 तो इसमें टेंशन क्या, पेंशन चाहिए तो इस योजना का उठाइए लाभ…

उम्र हो गई 60 तो इसमें टेंशन क्या, पेंशन चाहिए तो इस योजना का उठाइए लाभ…

by The Photon News Desk
Pension
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Pension : वृद्धावस्था में बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ी समस्या पेंशन की होती है। उन्हें किसी न किसी आर्थिक संबल की आवश्यकता होती है, इसके लिए एक रास्ता है, पेंशन। Senior Citizens की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। कई बार ऐसी समस्या देखने में आती है कि पात्रता के मानदंडों को पूरा न कर पाने के कारण कई लोग इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

जो अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा नहीं कर पातें, उनके लिए दूसरा क्या विकल्प बचता है, आज हम आपको यहीं बताने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में और भी विस्तार से…।

क्या है अटल Pension योजना

बुजुर्गों के आय( Income) के स्रोत बनें रहें, इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई है। अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह लाभार्थी को ₹5000 का पेंशन भारत सरकार द्वारा मिलता है।

कहां आती समस्या

यह योजना बुजुर्गों के लिए अच्छी तो है, लेकिन इसमें समस्या यह आती है कि जो भी करदाता हैं, यानी जो टैक्स भरतें हैं, वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं दे सकते।

National Pension System है उपाय

जो लोग अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता नहीं रखतें, वे केंद्र सरकार द्वारा संचालित नेशनल पेंशन सिस्टम के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस पेंशन स्कीम की शुरुआत वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। यह प्राइवेट सेक्टर के लिए वर्ष 2009 से सुचारू रूप से चलना प्रारंभ हो गया है। इस योजना में पेंशन और रिटायरमेंट फंड दोनों का लाभ लाभार्थी को मिलता है।

आवेदन की प्रक्रिया

नेशनल पेंशन सिस्टम में खाता खोलने के लिए गूगल पर PoP-Point of Presence सर्च करें। इसके बाद अपने नजदीकी PoP के पास जाकर फार्म लेकर इसे भरें। इसके साथ KYC के दस्तावेजों को संलग्न करके इसे जमा कर दें। इसके बाद आपको PRAN परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर दिया जाएगा। इस नंबर की सहायता से आप अपने अकाउंट को आसानी से मॉनिटर तथा ऑपरेट करने में सक्षम होंगे। इसमें आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।

कितना करना होगा निवेश

National Pension System अकाउंट, Tier 1 और Tier 2 दो प्रकार होते हैं। Tier1 रिटायरमेंट अकाउंट होता है, और दूसरा Tier2 वॉलंटरी अकाउंट। टियर 1 अकाउंट में लाभार्थी को Minimum ₹500 का निवेश करना पड़ता है। वहीं टियर 2 में न्यूनतम निवेश राशि ₹100 है। इसमें निवेश राशि की कोई सीमा निश्चित नहीं है।

READ ALSO : गर्मी में स्किन एलर्जी ने कर दिया है बेचैन तो घबराएं नहीं, यह आयुर्वेदिक नुस्खा…

Related Articles