हेल्थ डेस्क। जमशेदपुर/Period Pain: पेट दर्द से लेकर सामान्य दर्द में इस्तेमाल होने वाली दवा मेफ्टाल स्पास (Meftal spas) बिना किसी पर्ची (Prescription) के बिक रही है। जबकि इस दवा को बिना चिकित्सीय पर्ची के नहीं दिया जा सकता है, लेकिन दवा दुकानों में नियम को ताक पर रखकर इसकी बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इधर, सरकार ने इस दवा के साइड इफेक्ट्स को लेकर एक चेतावनी जारी की है, जिसे लेकर सभी को सावधान होने की जरूरत है।
इस दवा का इस्तेमाल रुमेटीइड गठिया, हड्डियों की बीमारी आस्टियो अर्थराइटिस, लड़कियों में Period Pain, सामान्य दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द में किया जाता है। हालांकि, भारत की फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) ने मेफ्टाल को लेकर एक दवा सुरक्षा चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि मेफ्टाल में मौजूद मेफेनैमिक एसिड खतरनाक साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है। मेफ्टाल के सेवन से इओसिनोफिलिया और सिस्टमैटिक सिंप्टम्स सिंड्रोम (डीआरईएसएस) हो सकता है।
डीआरईएसएस सिंड्रोम क्या है?
डीआरईएसएस सिंड्रोम कुछ दवाओं के कारण होने वाला एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन है। इसके कारण त्वचा पर लाल रंग के चकते, बुखार और लिम्फ नोड्स (लसिका ग्रंथि) सूज जाते हैं।
पूर्वी सिंहभूम जिले में बिना रोक-टोक Period Pain की बिक रही दवा
पूर्वी सिंहभूम जिले में बिना रोक-टोक की ये दवा बिक रही है। दवा दुकानदारों के अनुसार, रोजाना प्रति दुकान औसतन दो पत्ता दवा की बिक्री होती है। इस तरह से देखा जाए तो जिले में कुल 1600 दवा दुकानें संचालित होती है। दो पत्ता दवा की कीमत 100 रुपये है। यानी रोजाना लगभग एक लाख 60 हजार रुपये की दवा बिक्री होती है। वहीं, महीने में 48 लाख रुपये की दवा बिकती है। इसमें अधिकांश बिना चिकित्सीय पर्ची के ही दवा लेने पहुंचते हैं।

Period Pain: पेन किलर खाने से यह भी हो सकता नुकसान
– शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना।
– लिवर के लिए हानिकारक
– दिल के लिए खतरनाक
– पेट में कब्ज, सूजन, पेट फूलना, बवासीर जैसी गंभीर समस्या।
– नसों को भी पहुंचना नुकसान
Period Pain : आइएमए के अध्यक्ष ने क्या कहा?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी ने कहा कि कोई भी दवा अपने मन से खरीद कर नहीं खाना चाहिए। इसका नुकसान देखने को मिल रहा है। हर दवा का डोज बीमारी के अनुसार निर्धारित होता है।
क्या कहते हैं ड्रग इंस्पेक्टर?
जमशेदपुर के ड्रग इंस्पेक्टर सोनी बारा ने कहा कि कोई भी दवा खाने से पूर्व एक बार चिकित्सक से संपर्क जरूर करना चाहिए। अपने मन से कोई भी दवा नहीं खानी चाहिए। हर दवा का साइड इफेक्ट्स होता है। इधर, विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन सख्ती से किया जा रहा है।
READ ALSO : Menstruation: पीरियड्स के दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं? जानिए