लाइफस्टाइल डेस्क। आमतौर पर देखा जाता है कि जिन युवतियों की शादी होने वाली होती है, वह खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए शादी से हफ्तेभर पहले पार्लर जाना शुरू कर देती हैं। शादी से कुछ महीने पहले से कई फेशियल की सिटिंग्स भी लेती हैं, जिनका खर्च हजारों में आता है। लेकिन, फिर भी चेहरे पर वो ग्लो नहीं आ पाता है। ऐसे में हम बता रहे हैं कि आप अपने चेहरे पर ग्लो कैसे ला सकती हैं।
1 या 2 हफ्ते पहले से त्वचा की देखभाल शुरू कर दें
शादी से पहले फेस पैक, फेशियल या स्किन केयर ट्रीटमेंट का रिस्पॉन्स देने में त्वचा को समय लगता है। इसलिए आपको 1 या 2 हफ्ते पहले से अपनी त्वचा की नियमित देखभाल शुरू कर देनी चाहिए। बेदाग निखार और सुपर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए होने वाली दुल्हन को जिस फेस पैक का उपयोग करना चाहिए, यहां हम इसकी विधि लेकर आए हैं। अगर आप अपनी शादी से 8 दिन फेस पैक को नियमित रूप से लगाना शुरू कर देंगी, तो आपकी त्वचा शादी वाले दिन तक फूलों की तरह खिल उठेगी।
हर दुल्हन की चाहत होती है कि अपनी शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत दिखे। अगर आप सही समय पर अपनी त्वचा की देखभाल करना शुरू कर दें। इसके लिए कम से कम 8 दिन पहले जरूर शुरुआत कर दें। हम यहां जो फेस मास्क आपको बताने जा रहे हैं, यह 8 दिन में भी अपना शानदार असर दिखाता है।
फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
2 पत्ती केसर
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1/2 चम्मच हल्दी
3 से 4 चम्मच दूध
विधि : सबसे पहले दूध में केसर भिगो दें। अब बाकी सभी चीजों को एक अलग कटोरी में निकाल लें और फिर केसर वाला दूध मिक्स करते हुए फेस पैक बना लें। यह फेस पैक आपके चेहरे और गर्दन पर हुए हर पिंपल, निशान और फाइन लाइन को मिटा देगा। डार्क सर्कल और टैनिंग जैसी समस्याएं भी नहीं बचेंगी। दूध में लेक्टिक ऐसिड, केसर में पोटैशियम और हल्दी के ऐंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। साथ ही बेसन और मुल्तानी मिट्टी की खूबियां मिलकर आपकी त्वचा को सुनहरा निखार देती हैं। बोले तो, गोल्डन ग्लो, ताकि आप शादी के दिन बेहद हसीन दिखें।
इस बात का रखें ख्याल
इस फेस पैक से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे, इसे चेहरे पर लगाने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धोना है। फेस पैक लगाने के 6 घंटे बाद तक चेहरे पर फेसवॉश और साबुन का उपयोग ना करें। एक सप्ताह में कम से 3 कम बार इस फेस पैक का उपयोग जरूर करें।
READ ALSO : सर्दियों में शकरकंद खाने के क्या हैं फायदे?