Home » दिल्ली के सीएम की याचिका पर आज सुनवाई, केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ दायर की है याचिका

दिल्ली के सीएम की याचिका पर आज सुनवाई, केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ दायर की है याचिका

by The Photon News Desk
Hearing on Delhi CM's petition today
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Hearing on Delhi CM’s petition today: दिल्ली हाई कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के संबंध में ईडी के समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। केजरीवाल ईडी की कार्रवाई पर रोक की मांग को लेकर पहले ही हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। 21 मार्च को हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

केजरीवाल ने गिरफ्तारी, पूछताछ और जमानत के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को भी चुनौती दी है। जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की पीठ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी। अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं।

केजरीवाल ने ईडी के नौवें समन के बाद उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें उन्हें 21 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हाई कोर्ट की पीठ ने 20 मार्च को ईडी से मामले के संबंध में अपना जवाब दाखिल करने को कहा था। ईडी ने आरोप लगाया है कि आरोपी दिल्ली में शराब नीति तैयार करने के लिए केजरीवाल के संपर्क में थे। आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने आरोपी की मनमर्जी से शराब नीति में बदलाव किए, जिसके बदले में आम आदमी पार्टी को रिश्वत मिली।

Hearing on Delhi CM’s petition today: सुनीता केजरीवाल का उलगुलान न्याय रैली में बयान

रांची में उलगुलान न्याय रैली के दौरान सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वे मेरे पति अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं। उनके भोजन पर कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। उन्हें इंसुलिन देने से मना कर दिया गया है। मेरे पति शुगर के मरीज हैं, जो 12 साल से इंसुलिन पर हैं। उन्हें रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन की जरूरत होती है। उन्होंने दावा किया कि उनके पति को लोगों के लिए काम करने के कारण जेल में डाल दिया गया और उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं किया जा सका है। हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल तथा हेमंत सोरेन छूटेंगे।

सुनीता केजरीवाल ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर उनके पति को इंसुलिन नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ेगा और जीतेगा।

READ ALSO : हांगकांग ने एवरेस्ट व एमडीएच मसाले को बैन किया, जानिए क्या है वजह

Related Articles