एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत चर्चा बने रहने के लिए कोई ना कोई ड्रामा करती ही रहती हैं। ऐसा माना जाता है कि विवाद और राखी सांवत का संबंध चोली दामन का है। लेकिन इस बार चर्चा राखी सांवत के साथ उनके हसबैंड आदिल खान दुर्रानी की हो रही है। पिछले 6 महीने तक जेल में रहने के बाद आदिल खान दुर्रानी ने मुंबई में एक प्रेस कॉंफ़्रेंस रखा। इस दौरान उन्होंने राखी सांवत के कई अहम खुलासे किये। उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें काफी तकलीफ हुई।
आदिल दुर्रानी ने बताया कि जिस दिन राखी सांवत कि मां का निधन हुआ था, उस दिन वह बेफिक्र होकर चिकन और मटन बिरयानी खा रही थी। यही नहीं मां के निधन के बाद शव के पास भी नहीं जा रही थी, क्योंकि वह मीडिया वालों की इंतजार कर रही थी। मीडिया आने के बाद ही वह अपनी माँ के शव के पास गई। आगे आदिल दुर्रानी ने बताया कि राखी सांवत को अपने धर्म क्रिश्चियन में कैसे अंत्योष्टि होती है, ये भी मालूम नहीं था। राखी सांवत ने सारी जिम्मेदारी मुझे दे रही थी कि यह सब तुम जैसे करो, वो ठीक रहेगा। हालांकि आदिल दुर्रानी ने यह भी कहा कि राखी सांवत की मां बहुत अच्छी महिला थी।
– आदिल के आरोप के बाद आया राखी का रिएक्शन :
आदिल खान दुर्रानी ने 6 महीने जेल में बिताने के बाद प्रेस काँफ्रेंस कर राखी सांवत के बारे में कई खुलासे किये है। वहीं अब आदिल के इस खुलासे पर राखी का रिएक्शन आया है। राखी ने कहा कि अभी वह बाहर में है। आते ही बहुत जल्द ही सारे सबूत के साथ आदिल की धज्जियां उड़ाएंगे। आगे राखी ने कहा कि आदिल खान मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इन सब के बीच मीडिया में राखी का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में व अपने डॉक्टर्स के साथ दिखाई दे रही है।
इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपना इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में वह जिस डॉक्टर के पास बैठी दिखाई दे रही है, उसी डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन किया था। इस वीडियो में राखी और उनके डॉक्टर यह दावा करते दिखाई दे रहे कि वह अभी मां बन सकती है।
राखी ने पति आदिल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर भिजवाया था जेल:
ज्ञात हो कि राखी सावंत ने अपनी हस्बैंड आदिल दुर्रानी पर गलत व्यवहार करने और उनका गलत इस्तेमाल करने के आरोप में जेल भिजवाया था। करीब 6 महीने बाद आदिल को जमानत मिली है जिसके बाद वह जेल से बाहर आया है।