ICC वीमेंस T20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 (IST) बजे से शुरू होगा। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना सबसे पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि, जब पाकिस्तान वीमेन टीम के साथ मुकाबले की बात आती है, तो भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है।
दोनों टीम के बीच 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत का परचम लहराया है। भारत पाकिस्तान के बीच इससे पहले आखिरी मुकाबला वीमेंस एशिया कप 2024 में खेला गया था। इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सात विकेट से मैच अपने नाम की थी।
पकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच की गिनती की जाये तो दोनों टीम्स T20 वर्ल्ड कप में सात बार आमने-सामने आये हैं। इनमें भारतीय टीम को 5 मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं पाकिस्तान एक बार 2012 में और दूसरी बार 2016 में कुल 2 मैचेस जीतकर भारत से आंकड़ों के मामले में पीछे रहा है।
देखने लायक होगा इस बार का मैच
वैसे अपने प्रतिद्वंदी टीम को हल्के में ना लें। दरअसल, इस बार T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही थी। जबकि, पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाकिस्तान महिला कप्तान फातिमा सना ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम किया था। उन्होंने महज 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे और 30 रनों का अहम योगदान दिया था।
न्यूजीलैंड से हार के बाद दमदार वापसी करेगी भारतीय टीम?
न्यूजीलैंड से अपने पहले मैच में करारी हार मिलने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आज का मैच यानि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को जीतना बहुत जरूरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में भारत ने एक रिजर्व तेज गेंदबाज को शामिल किया था, जिसके चलते उसे बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना पड़ा था। फिलहाल भारतीय टीम को अपने नेट रनरेट पर काम करना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दयालन हेमलता को प्लेइंग-11 में जगह दे सकती है।
ये होंगे भारत-पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ आज के मैच में भारतीय टीम में होंगे ये बेहतरीन खिलाड़ी। इनमें हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन का नाम शामिल है। वहीं पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम में फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन आज के मैच में खेलेंगी।
दोनों देशों के धुरंधर खिलाड़ी को आमने सामने देखना लोगों के लिए काफी रोमांचक होता है। इस सीरीज में भारत कि पहली हार, और पकिस्तान कि पहली जीत के बाद, आज का मुकाबला किसके नाम होगा, ये देखने वाली बात होगी।