Home » महाकुंभ के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो बचें Cyber fraud से, पुलिस ने वीडियो पोस्ट कर बताए उपाय

महाकुंभ के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो बचें Cyber fraud से, पुलिस ने वीडियो पोस्ट कर बताए उपाय

साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रखे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल (X) पर किए गए वीडियो पोस्ट में बताया गया है कि किस तरह की ठगी हो रही है और कैसे बचा जाए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज: Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के साथ 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है। इससे पहले वहां पवित्र जल में डुबकी लगाने वालों की संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद है। वहां पहुंचने से पहले लोग होटल बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग व तमाम तरह की टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं, इसी के साथ साइबर अपराधी भी एक्टिव हो गए है और बुकिंग के दौरान कई प्रकार के ठगी के मामले उजागर हो रहे हैं।

नए-नए तरीके से हो रही है साइबर ठगी
आम जनता एक क्राइम से खुद को जागरूक करती है, तब तक ये साइबर अपराधी अपना तरीका बदल देते हैं। अपराध के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में पुलिस ने लोगों से बताया है कि कैसे साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं और कैसे लोग साइबर फ़्रॉड्स से अपना बचाव कर सकते हैं।

तस्वीरों पर न जाएं, कर लें छानबीन
इस पोस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को बताने की कोशिश की है कि महाकुंभ का फायदा उठाकर जो साइबर फ्रॉड हो रहे हैं, उनसे कैसे बचा जा सकता है? साइबर अपराधी पहले तो तस्वीरों में बहुत अच्छा होटल दिखाते और आपके सोचने से पहले ही वो आपके खाते से पैसे उड़ा दे रहे हैं।

इस तरह हो रहा साइबर फ्रॉड
पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो पोस्ट में एक परिवार ऑनलाइन होटल बुकिंग करते हुए दिख रहा है, होटल में टैक्सी से लेकर ब्रेकफास्ट तक की सुविधा दिखाई जाती है। परिवार महंगा सही पर अपनी छोटी सी बिटिया की इच्छा पर वही होटल बुक करता है, क्योंकि तस्वीरों में वो होटल काफी अच्छा दिख रहा होता है। फिर इसके बाद परिवार जब प्रयागराज स्टेशन पहुंचता है तो वहां उन्हें लेने कोई टैक्सी मौजूद नहीं होती। इसके बाद परिवार खुद से एड्रेस ढूंढकर होटल पहुंचता है, लेकिन वहां मिलता है एक खाली प्लॉट।

QR code से भी हो रही ठगी
वीडियो में दिखाया गया है कि एक बार ठगे जाने के बाद वो व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ बेहद परेशान हो जाता है। अब न तो वो बुकिंग साइट दिख रही है और न ही वो नंबर जिससे अब तक बात हुई। तभी उन्हें एक खंभे पर क्यू-आर कोड दिखता है, इसपर लिखा होता है, 999 रुपये में फैमिली कॉटेज। व्यक्ति सोचता है कि चलो वो होटल वाला भले फ्रॉड निकल गया, ये तो है न। जैसे ही वो QR code को स्कैन करते हैं, उनके खाते से ढेर सारे पैसे कट जाते हैं।

इस साइट पर कर सकते हैं भरोसा
इसके बाद वीडियो के अंत में दिखते है- एक्टर संजय मिश्रा। फिर वो बताते हैं कि कैसे महाकुंभ की आड़ में साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। मिश्रा बताते हैं कि kumbh.gov.in पर जाकर, वहां से होटल्स, कॉटेज और लॉज की लिस्ट में से सेफ बुकिंग किया जा सकता है।
इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस का सोशल मीडिया सेल एक बहुत ही उन्नत सेवा दे रहा है। इसकी यूनिट सभी जिलों में उपलब्ध है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर ऐसा कोई भी मामला सामने आता है, तो तुरंत उसकी आईडी को ट्रैक किया जाए और त्वरित कार्रवाई की जाए।

Related Articles