देवघर : केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय डा. मनसुख मांडविया ने गुरूवार को जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको नैनो प्लांट फेज टू के मौके पर कहा कि देवघर में इफको का नैनो यूरिया का प्लांट तो पहले से लग रहा था अब नैनो डीएपी का भी प्लांट लगेगा। संताल परगना की धरती से पूरे देश के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी उपयोगी होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खुशहाल किसान, समृद्ध किसान और सशक्त किसान का सपना नैनो यूरिया और नैनो डीएपी प्लांट पूरा करेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक विकास होने से क्षेत्र के लोगों को फायदा हाेगा।
यहां के लोगों को लाभ होगा। दरअसल, देवघर में नैनो डीएपी प्लांट की मांग सांसद डा. निशिकांत दुबे ने किया था। जिस पर इफको ने अपनी सहमति दी। देवघर में केंद्रीय मंत्री ने यह बड़ा एलान किया जो संताल परगना ही नहीं पूरे झारखंड के कृषि क्षेत्र के लिए फायदेमंद होगा। इस दोनों प्लांट से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। बीते चार फरवरी को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखी थी। गुरूवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने फेज टू में नैनो डीएपी प्लांट लगाने की घोषणा किया।
देवघर में इफको का नैनो यूरिया के साथ नैनो डीएपी का भी होगा प्लांट
डा. मनसुख ने कहा कि दुनियां में सबसे पहले इफको ने ही नैनो यूरिया का आविष्कार किया। देशभर में चार प्लांट लग चुके हैं। इफको ने ही नैनो फर्टिलाइजर में दूसरा आविष्कार डीएपी का किया। इफको ने देवघर में नैनो डीएपी प्लांट लगाने की तैयारी की है। प्लांट के प्रारंभ होने से संताल परगना में बनी नैनो यूरिया और डीएपी पूरे देश के उपयोग के लिए जाएगा। इफको बाबा बैद्यनाथ पर श्रद्धा रखती है।
इसलिए यहां के लिए बने ट्रस्ट का पार्टनर बनाया है ताकि वह प्रेरणा देते रहें। इससे आने वाले दिनों में औद्योगिक विकास हो। यहां के लोगों में खुशहाली आए। मौके पर सांसद डा. निशिकांत दुबे, इफको के प्रबंध निदेशक डा. यूएस अवस्थी, विधायक नारायण दास मुख्य रूप से थे। इससे पहले देवघर प्रखंड के कोयरीडीह के रमलडीह में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में हीरालाल मांझी समेत अन्य के खेत में लगे फसल के बीच इफको की ओर से ड्रोन से खेत किसानी का डेमोस्ट्रेशन करके दिखाया गया।
READ ALSO : नागरिकता संशोधन कानून क्या है? जिसे लागू करने के लिए हुंकार भर रहे है अमित शाह