Home » IMA झारखंड ने गठित की नई JDN कमेटियां, चार प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में नेतृत्व को मिली मजबूती

IMA झारखंड ने गठित की नई JDN कमेटियां, चार प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में नेतृत्व को मिली मजबूती

JDN का मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों को स्थानीय स्तर पर सशक्त बनाना, ताकि वे अपनी आवाज बुलंद कर सकें और समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें।

by Reeta Rai Sagar
IMA Jharkhand forms Junior Doctors Network committees for RIMS, AIIMS, MGM, and SNMMCH for 2025–27
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) झारखंड चैप्टर ने 2025–27 कार्यकाल के लिए चार प्रमुख मेडिकल संस्थानों- RIMS रांची, AIIMS देवघर, MGM मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर और SNMMCH धनबाद में जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (JDN) की नई कमेटियों का गठन किया है।

IMA झारखंड के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि JDN एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण इकाई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर डॉक्टर्स से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।

RG Kar घटना के बाद सक्रिय हुआ JDN नेटवर्क

डॉ. सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में कोलकाता स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद, IMA की राष्ट्रीय इकाई ने सभी राज्यों में JDN को सक्रिय किया। इसका मकसद डॉक्टरों को स्थानीय स्तर पर सशक्त बनाना, ताकि वे अपनी आवाज बुलंद कर सकें और समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें।


RIMS रांची JDN कमेटी (2025–27)

Convenor: डॉ. आशीष झा
General Secretary: डॉ. सुशांत कुमार शर्मा
State Council Members: डॉ. धीरज सिन्हा, डॉ. बिदित जलान
Co-Convenors: डॉ. अमित कुमार, डॉ. फहमिदा अर्शी, डॉ. तनुग्रिया मोनिका, डॉ. आकांक्षा मिश्रा, डॉ. ऋद्धि सिंह
Joint Secretaries: डॉ. ओंकार कुमार, डॉ. अमन पांडेय, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. रोहित सिन्हा, डॉ. गौरव मिश्रा
Executive Members: डॉ. सचिन कुमार, डॉ. सागर सिंह, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. आयुष नरसिंह, डॉ. रोशन कुमार, डॉ. राधेश्याम तिवारी, डॉ. ऋषिकेश कुमार, डॉ. शर्फा हरीन, डॉ. अंकिता गोयल, डॉ. सौरभ केसरी, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. सागर पांडेय


MGM मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर JDN कमेटी

Convenor: डॉ. विशाल कुमार सिंह
General Secretary: डॉ. अनूप कुमार
Council Members: डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. रोशन कुमार
Co-Convenors: डॉ. करण सिंह, डॉ. नैना, डॉ. जय पाठक
Joint Secretaries: डॉ. आयुष राणा, डॉ. आर्य रवि, डॉ. आदित्य राज, डॉ. कृष्णा सिन्हा, डॉ. सत्यं चतुर्वेदी, डॉ. अंजना भास्कर
Executive Members: डॉ. अंकुर पांडेय, डॉ. कृतिका, डॉ. शशिकांत सिंह, डॉ. अंशु कुमार, डॉ. मानसी रंजन, डॉ. अनीमेश सिंह, डॉ. सुमित यादव, डॉ. अंजली देव, डॉ. अर्शप्रीत सिंह सेठी, डॉ. अनुपमा उत्सव, डॉ. विभा भारती, डॉ. ललित कौलेट, डॉ. राजेश मेहता, डॉ. खुशी, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. हिमांशु सिंह, डॉ. उत्कर्ष कौशिक, डॉ. मेघ्या शर्मा, डॉ. पवन कुमार, डॉ. निशांत अग्रवाल


SNMMCH धनबाद JDN कमेटी

Convenor: डॉ. शिवम सिन्हा
General Secretary: डॉ. प्रसाद कुमार
Council Members: डॉ. शुभम तांतुबाई, डॉ. आर्यन गुप्ता
Co-Convenors: डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पवन राज, डॉ. सिजल दास
Joint Secretaries: डॉ. चांदनी कुमारी, डॉ. कुमार कौशिक, डॉ. श्रुति पवार, डॉ. विश्रुति सिंह
Executive Members: डॉ. अक्षत चौधरी, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. अक्षत सहाय, डॉ. आर्यन तिजित, डॉ. अनीश शेखर, डॉ. अर्जन जैन


AIIMS देवघर JDN कमेटी

Convenor: डॉ. यश सिंह
General Secretary: डॉ. नावेद अहमद मीर
Council Member: डॉ. राज बाबू
Co-Convenors: डॉ. रोहित पांडा, डॉ. सृष्टि संकल्प पांडा
Joint Secretaries: डॉ. आदित्य विश्वकर्मा, डॉ. नंदिता मुखर्जी, डॉ. ऋषव मिश्रा
Executive Members: डॉ. लक्ष्मी मुंधरा, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. दिलेश्वर पाधन, डॉ. कौशल सिंह, डॉ. रुपायन मंडल, डॉ. रौशन श्रीवास्तव, डॉ. यशवर्धन मालव्या, डॉ. परिक्षित मालव्या, डॉ. नितीश कुमार रेड्डी कुप्पन्नागिरी

IMA झारखंड द्वारा गठित ये नई JDN कमेटियां मेडिकल छात्रों व जूनियर डॉक्टर्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इससे मेडिकल संस्थानों में कार्यस्थल पर पारदर्शिता, नेतृत्व और संवाद को नई ऊर्जा मिलेगी।

Also Read: Desi malaria vaccine : भारत में बना मलेरिया का देसी टीका, अब बीमारी पर लगाम लगाने की उम्मीद बढ़ी

Related Articles

Leave a Comment