Home » पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है देश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है देश

by Rakesh Pandey
Imran Khan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व पीएम और वर्तमान में नेता विपक्ष Imran Khan इमरान खान ने एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के जो मौजूदा हालात हैं, उस स्थिति में देश एक बार फिर से ध्वस्त होने के कगार पर जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1971 का ढाका संकट ऐसे ही आया था। इमरान खान ने कहा कि आज पाकिस्तान के जो हालात हैं, उसमें कभी भी आर्थिक बर्बादी हो सकती है।

उन्होंने देश की सरकार और संस्थानों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी देश की स्थिरता के लिए जरूरी है अर्थव्यवस्था मजबूत हो।

1971 की ढाका त्रासदी फिर ना हो जाए

पाक के पूर्व पीएम ने कहा कि हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और 1971 की ढाका त्रासदी की परिस्थितियों के बीच समानता दिख रही है और देश जिस नकदी संकट से जूझ रहा है उससे देश का आर्थिक पतन हो सकता है।

सरकार पर कसा तंज (Imran Khan)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक संदेश में मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश और संस्थान स्थिर अर्थव्यवस्था के बिना जीवित नहीं रह सकते।

पाकिस्तान दोहरा रहा है अपनी पुरानी गलती

मीडिया में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया गया है,‘‘ जब आप जनता को अधिकार नहीं देते, तब आप यह नहीं कह सकते कि अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी।’’ उन्होंने तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा,‘‘1970 में सेना प्रमुख याह्या खान त्रिशंकु संसद चाहते थे, लेकिन जब शेख मुजीबुर रहमान की पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला तो सेना ने धोखाधड़ी से उपचुनाव कराया, जिसमें अवामी लीग की 80 सीटें छीन ली गईं, क्योंकि याह्या खान राष्ट्रपति बनना चाहते थे। ’’

खान ने अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं हमूदुर रहमान आयोग की रिपोर्ट की याद दिलाना चाहता हूं कि हम फिर से वही गलतियां दोहराने जा रहे हैं, जो हमने अतीत में की थीं।

READ ALSO: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के राजनीति में लाया तूफान, बोले-अब कल्पना सोरेन बनेंगी सीएम

Related Articles