Home » Varanasi News: भीड़ को देखते हुए 8वीं तक के स्कूल 22 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

Varanasi News: भीड़ को देखते हुए 8वीं तक के स्कूल 22 फरवरी तक बंद, ऑनलाइन चलेंगी कक्षाएं

महाकुंभ के बाद लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में अत्यधिक भीड़ और यातायात जाम हो रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी : महाकुंभ के स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ रही है। इस स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

पहले 17 फरवरी से खुलने थे स्कूल

शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 17 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब ये स्कूल 22 फरवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से चलेंगी। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि डीएम के निर्देश के अनुसार, सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

मदरसा बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित होंगी

महाकुंभ के बाद लाखों श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे शहर में अत्यधिक भीड़ और यातायात जाम हो रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है और स्कूल बसों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हालांकि, मदरसा बोर्ड और सीबीएसई की परीक्षाएं पूर्व की तरह आयोजित होंगी।

Read Also: झारखंड के कॉलेजों में बीएड एमएड में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 20 अप्रैल काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles