नई दिल्ली/ IND Vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। यह जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 212 रन बनाए। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 121 जबकि रिंकू सिंह ने 69 रन बनाए।
जवाब में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन स्कोर कर मुकाबला टाई करवा लिया। इस दौरान अफगान टीम के लिए गुलबदीन नायब ने सबसे बड़ी 55* रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा ओपिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने 50-50 रन बनाए। इस बीच भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
मैच टाई होने के बाद दो-दो सुपर ओवर खेले गए। भारत ने आखिरकार 10 रन से जीत हासिल की। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। पहला और दूसरा टी 20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा मैच भी जीत लिया।
IND Vs AFG : दूसरे सुपर ओवर में जीता भारत
दोनों टीमें 20-20 ओवर के बाद 212-212 रन बना पाई थीं। इसके बाद पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बना सकीं। फिर डबल सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
IND Vs AFG : रवि बिश्नोई की फिरकी में फंसे अफगानिस्तान के बल्लेबाज
रवि बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान की टीम उनके फिरकी में फंस गई। तीन गेंद में ही उन्होंने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज के दो विकेट लिए। एक सुपर ओवर में किसी एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी वहीं समाप्त हो जाती है।
IND Vs AFG : शिवम दुबे रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। शिवम दुबे ने सीरीज के दो मुकाबलों में 124 रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किए। दुबे ने इस अवॉर्ड को लेने के बाद कहा कि एक सीरीज में ऑलराउंडर के लिए यह अवॉर्ड पाना सपना होता है और इसे मैं पाकर काफी खुश हूं।