Home » IND vs ENG : अहमदाबाद वनडे कल, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं कप्तान ROHIT SHARMA, जानिए किस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड खतरे में

IND vs ENG : अहमदाबाद वनडे कल, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं कप्तान ROHIT SHARMA, जानिए किस महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड खतरे में

हित शर्मा के वनडे करियर में अब तक 267 मैच हो चुके हैं और उन्होंने 10,987 रन बना लिए हैं। वह महज 13 रन दूर हैं 11,000 रन पूरे करने से।

by Anurag Ranjan
IND vs ENG : अहमदाबाद वनडे कल, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं कप्तान ROHIT SHARMA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब टीम इंडिया की नजरें सीरीज में इंग्लैंड को सूपड़ा साफ करने पर हैं। दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया, जिसके साथ उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई। अब तीसरे वनडे में सभी की नजरें रोहित पर होंगी, क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके हैं।

IND vs ENG : वनडे में 11K रन बनाने के करीब हैं ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा के वनडे करियर में अब तक 267 मैच हो चुके हैं और उन्होंने 10,987 रन बना लिए हैं। वह महज 13 रन दूर हैं 11,000 रन पूरे करने से। तीसरे वनडे में यदि वह यह मील का पत्थर पार कर लेते हैं, तो उनका नाम भी सचिन तेंदुलकर के 23 साल पुराने रिकॉर्ड के साथ जुड़ सकता है। सचिन ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 284वें वनडे मैच में 11,000 रन पूरे किए थे। वहीं, विराट कोहली ने 2019 में 230वें मैच में यह कारनामा किया था और सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

IND vs ENG : विराट के बाद सबसे तेज 11K रन पूरा करेंगे ROHIT SHARMA

रोहित शर्मा के पास तीसरे वनडे में 268वें मैच में यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अब तक वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली (230वें मैच), सचिन तेंदुलकर (284वें मैच), रिकी पोंटिंग (295वें मैच), सौरव गांगुली (298वें मैच), और जैक्स कैलिस (307वें मैच) का नाम आता है।

इसके अलावा, रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का भी रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने अब तक 338 छक्के लगाए हैं, जबकि पहले स्थान पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं जिन्होंने 369 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं।

Read Also: Rohit Fun With Mohan Charan Majhi : रोहित शर्मा और ओडिशा के CM के बीच मस्ती का वीडियो हुआ viral, नहीं रुक रही फैंस की हंसी

Related Articles