सेंट्रल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयरस्पेस को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे की उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को 23 जून 2025 तक बंद रखने का एलान किया है। यह निर्णय उस वक्त आया है जब हाल ही में दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
भारत ने जारी किया NOTAM
भारत सरकार ने एक आधिकारिक नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी कर पाकिस्तानी पंजीकृत सभी नागरिक और सैन्य विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें पाकिस्तान की एयरलाइनों, ऑपरेटरों और लीज पर ली गई विमानों को भी शामिल किया गया है।
इससे पहले, 30 अप्रैल 2025 को भी भारत ने एक नोटम जारी कर 23 मई तक पाकिस्तान के विमानों पर रोक लगाई थी, जिसे अब एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
पाकिस्तान ने भी भारतीय उड़ानों के लिए बढ़ाया प्रतिबंध
भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारतीय उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस को 24 जून 2025 तक बंद कर दिया है। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बाबत नया नोटम जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में उठाया गया है।
क्या है NOTAM और क्यों होता है जरूरी?
NOTAM (Notice to Air Missions) एक महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचना प्रणाली है, जिसका उपयोग उड़ान भरने वाले विमानों को जोखिम भरी स्थितियों की जानकारी देने के लिए किया जाता है। इसमें मौसम, वायु क्षेत्र में प्रतिबंध, सैन्य अभ्यास, ज्वालामुखी विस्फोट, रनवे पर बाधा जैसे विषय शामिल होते हैं। इस प्रणाली के जरिए पायलटों को उड़ान के दौरान संभावित खतरों से अवगत कराया जाता है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने की थी कार्रवाई
22 अप्रैल 2025 को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अहम रणनीतिक फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के स्टाफ की संख्या कम करना शामिल था।
इसके बाद 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने और 11 पाकिस्तानी एयरबेस को ध्वस्त करने की रिपोर्ट सामने आई।
अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत 1 महीने से ज्यादा नहीं रह सकता प्रतिबंध
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के नियमों के अनुसार, किसी देश को अपने एयरस्पेस को एक बार में एक महीने से अधिक समय तक बंद रखने की इजाजत नहीं होती। इसी नियम के चलते दोनों देशों को हर महीने NOTAM को अपडेट करना पड़ता है।