Home » महिला टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 28 साल में पहली बार दी शिकस्त

महिला टेस्ट मैच में भारत ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 28 साल में पहली बार दी शिकस्त

by Rakesh Pandey
India W vs Australia W
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया है। (India W vs Australia W) भारतीय टीम को 75 रनों का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय महिला टीम ने 19वें ओवर में हासिल करके ऐतिसाहिक जीत हासिल कर ली। दूसरी पारी में स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं, तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 12 रन बनाए।

India W vs Australia W: इतिहास की पहली जीत

इससे पहले भारतीय महिला गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला था, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 219 और दूसरी पारी में 261 रन ही बना सकी थी। (India W vs Australia W) इस मैच में स्नेह राणा 7 विकेट लेने में सफल रही। स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, भारतीय महिला बल्लेबाजों ने भी टेस्ट मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। ये महिला क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली जीत है।

भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला टेस्ट 1977 में खेला गया था। तब से लेकर आज तक 10 टेस्ट में टीम इंडिया को पहली जीत की तलाश थी, जो कि आज पूरी हो गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये उनकी टेस्ट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने इंग्लैंड को भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की उनकी सबसे बड़ी हार दी थी। ऐसे में इस आत्मविश्वास के साथ जब हरमनप्रीत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरी तो हर कोई देखता ही रह गया। ये जीत भारतीय महिला 2 क्रिकेट टीम को और टेस्ट मैच खेलने के लिए प्रेरित करेगी।

भारतीय टीम ने ऐसे दी कंगारुओं को मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले गए मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिया। इसके बाद बेथ मूनी और ताहिरा मेक्ग्रा ने शानदार साझेदारी की। हालांकि, इसके बावजूद टीम केवल 219 रन ही बना पाई। (India W vs Australia W) भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय गेंदबाजो ने चौथे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी 5 विकेट सिर्फ 28 रन के अंदर गिराए और ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई। (India W vs Australia W) ताहलिया मैकग्राथ ने मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 177 गेंदों में 73 रन बनाए।

एलिस पेरी ने 45 रन और बैथ मूनी ने 33 रन, कप्तान एलिसा हीली ने 32 रन का योगदान दिया। भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए स्नेह राणा ने 4 विकेट हासिल किए। राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट, पूजा वस्त्राकर ने 1 विकेट हासिल किया।

75 रन के लिए जीत की मेहनत

भारतीय टीम के पास अच्छी खासी लीड थी। टीम इंडिया को किसी भी तरह ऑस्ट्रेलिया को कम टोटल पर एक बार फिर से ऑलआउट करना था। भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को 261 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान स्नेह राणा ने 4 विकेट, हरमनप्रीत कौर ने 2 विकेट, गायकवाड़ ने 2 विकेट और पूजा वस्त्रकर ने एक विकेट हासिल किया। (India W vs Australia W) ऑस्ट्रेलियाई टीम को 261 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत को जीत के लिए अब सिर्फ 75 रन चाहिए थे, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया।

अब दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी लिमिटेड ओवर्स सीरीज

टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच 28 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसके सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। वहीं, इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा और इसके सभी मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जाएगा।

READ ALSO: WFI: खेल मंत्रालय ने रद्द किया कुश्ती संघ, अध्यक्ष संजय सिंह सस्पेंड

Related Articles