सेंट्रल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सोमवार को PM Modi ने फोन पर बात की। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। खबर है कि पीएम मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस का दौरा कर सकते हैं। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच कई मुद्दों के साथ-साथ इमिग्रेशन पर भी बात हुई, जिस पर अमेरिका ने कड़े रूख अपना रखे हैं।
भारत-अमेरिका के संंबंध अच्छे है- ट्रंप
फोन पर हुई बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए जो सही होगा, भारत वही करेगा। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने आज सुबह उनके (पीएम मोदी) साथ लंबी बातचीत की और वह अगले महीने संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं। ट्रंप ने एयरफोर्स वन विमान में संवाददाताओं से कहा, भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि जब अवैध रूप से अमेरिका आए प्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी, तो मोदी वही करेंगे जो सही है। पिछले हफ्ते आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18,000 भारतीय प्रवासियों को वापस लेने के लिए सहमत हो गया है।
वर्किंग प्रोफेशनल के कानूनी प्रवास के लिए तैयार
बीते सप्ताह भारत के विदेश मंत्री के साथ एक बैठक में, ट्रंप के राज्य सचिव मार्को रुबियो ने ‘अनियमित प्रवासन से संबंधित चिंताओं को दूर करने’ पर जोर दिया था। ट्रंप ने कहा है कि वह कुशल कामगारों के कानूनी प्रवास के लिए तैयार हैं और भारत अपने आईटी पेशेवरों के विशाल पूल के लिए जाना जाता है, जिनमें से कई दुनियाभर में काम कर रहे हैं।
साथ काम करने की साझा प्रतिबद्धता पर जोर
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका का कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार फोन पर बातचीत हुई है। बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए एक साथ काम करने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया। बातचीत के दौरान ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिका में बने सुरक्षा उपकरण खरीदने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध की ओर बढ़ने की महत्ता पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट
दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा की योजना पर चर्चा की, जो दोनों देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक संबंधों की ताकत को रेखांकित करता है। इस बातचीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण के लिए और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे’।
भारत करेगा क्वाड नेताओं की मेजबानी
व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता का एक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों ने सहयोग बढ़ाने और आपस के संबंधों को गहरा करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत ने रणनीतिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिसमें भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी कर रहा है।