New Delhi : भारतीय सेना की मारक क्षमता अब और भी बढ़ गई है। अमेरिका से बहुप्रतीक्षित अपाचे हेलीकॉप्टरों का पहला जत्था आखिरकार भारत पहुंच गया है। इन अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को राजस्थान के जोधपुर में तैनात किया जाएगा। भारतीय सेना ने स्वयं इस महत्वपूर्ण खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है और इसे सेना के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया है।
सेना ने ‘एक्स’ पर साझा की तस्वीरें और दी जानकारी
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक पोस्ट में लिखा, “भारतीय सेना में अपाचे शामिल हुए। यह सेना के लिए एक ऐतिहासिक पल है।” इस पोस्ट के साथ कुछ शानदार तस्वीरें भी साझा की गईं हैं, जिनमें अपाचे हेलीकॉप्टर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सेना का कहना है कि इन हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से उनकी ऑपरेशनल क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी, जिससे देश की सुरक्षा और भी मजबूत होगी।
15 महीने की देरी के बाद भारत पहुंचा अपाचे का बैच
गौरतलब है कि भारत ने अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग के साथ वर्ष 2020 में कुल छह अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए एक बड़ा समझौता किया था। इन हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी वर्ष 2024 तक पूरी होनी थी, लेकिन लगभग 15 महीने की देरी के बाद अब जाकर इनकी पहली खेप भारत पहुंची है। इस पहले बैच में कुल तीन अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल हैं, जो भारतीय सेना की ताकत में महत्वपूर्ण इजाफा करेंगे।
अब सेना के पास 25 अपाचे हेलीकॉप्टर
इससे पहले भारतीय वायुसेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टर मौजूद हैं, जो विभिन्न ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अब सेना को तीन और अपाचे हेलीकॉप्टर मिल जाने के बाद, भारतीय सुरक्षा बलों के पास इन शक्तिशाली हेलीकॉप्टरों की कुल संख्या 25 हो गई है। अपाचे हेलीकॉप्टर विशेष रूप से युद्ध की स्थिति में दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने, उनके टैंकों और बख्तरबंद गाड़ियों को पल भर में तबाह करने में अपनी खास पहचान रखते हैं।
सेना की मारक क्षमता में होगा अप्रत्याशित इजाफा
अपाचे हेलीकॉप्टरों की एक और बड़ी खासियत यह है कि ये हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम हैं और दुश्मन पर अचानक और प्रभावी हमला करने की क्षमता रखते हैं। अमेरिकी सेना भी इन हेलीकॉप्टरों का व्यापक रूप से इस्तेमाल करती है और इन्हें दुनिया के सबसे शक्तिशाली अटैक हेलीकॉप्टरों में शुमार किया जाता है। भारतीय सेना में इनके शामिल होने से देश की सीमाओं की सुरक्षा और भी अभेद्य हो गई है।
भारत को मिलेगा रणनीतिक लाभ
अपाचे हेलीकॉप्टरों की यह पहली खेप भारतीय सेना के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। इससे न केवल हमारी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, बल्कि किसी भी बाहरी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में हमारी सेना पहले से कहीं अधिक सक्षम और आत्मविश्वास से भरी होगी।