नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2023 (Indian Navy SSC Officer) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इस भर्ती के तहत कुल 224 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2023 है।
इस भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क नहीं रखआ गया है। यानि कि कोई भी अभ्यर्थी बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकता है। सेलेक्ट होने पर सैलरी 56,100 रुपये है और साथ में दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास रिलेटेड फील्ड में बीटेक की डिग्री/ बीएससी/ एमएससी डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। वहीं, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करवाया जाएगा और फिर मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन3
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
अब Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और फॉर्म भरें।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट करें।