Home » Railway News : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर भी दौड़ेंगी ट्रेनें, भीरा खीरी-रायबोझा के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी

Railway News : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर भी दौड़ेंगी ट्रेनें, भीरा खीरी-रायबोझा के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी

Railway News : रेल मंत्रालय ने इस सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 3.58 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

by Anurag Ranjan
New train line approved outside Dudhwa National Park for better rail connectivity
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में रेल यातायात (Railway News) को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। अब ‘दुधवा राष्ट्रीय उद्यान’ के अंदर ही नहीं, बल्कि उसके बाहर से भी ट्रेनें दौड़ेंगी। रेलवे बोर्ड ने भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के बीच नई बड़ी रेल लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) हेतु बजट भी आवंटित कर दिया गया है।

हिमालय की तराई में मजबूत होगी रेल कनेक्टिविटी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, यह परियोजना हिमालय की तराई क्षेत्रों में रेलवे कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी। रेल मंत्रालय ने निम्नलिखित कार्यों के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है:

  • भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के बीच नई ब्रॉड गेज रेल लाइन
  • मैलानी-भीरा खीरी (16 किमी) और नानपारा-रायबोझा (13 किमी) के मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन

इसका उद्देश्य मैलानी से नानपारा तक ब्रॉड गेज रेल सुविधा प्रदान करना है ताकि यह क्षेत्र भारत के ब्रॉड गेज नेटवर्क से जुड़ सके।

Railway News : परियोजना के लिए 3.58 करोड़ का बजट स्वीकृत

रेल मंत्रालय ने इस सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए 3.58 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। नई लाइन बन जाने से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, और पूर्वी भारत के बीच वैकल्पिक आवागमन मार्ग सुलभ होगा।

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

इस रेल लाइन से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्रीय कृषि व वन उत्पाद भी अब सीधे महानगरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Railway News : इको-टूरिज्म के लिए संरक्षित है पुरानी छोटी लाइन

दुधवा नेशनल पार्क में 120 साल पुरानी मैलानी-नानपारा मीटर गेज रेल लाइन (Railway News) को अब इको-टूरिज्म के लिए संरक्षित किया गया है। इसके तहत:

  • वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु जगह-जगह रेलवे क्रॉसिंग बनाई जा रही हैं।
  • ट्रेनें अब ‘दुधवा पार्क’ के बाहर से चलाई जाएंगी ताकि जीव-जंतुओं का विचरण बाधित न हो।

Read Also: Gorakhpur News : गोरखपुर जंक्शन पर 22 से 27 सितंबर तक रेलवे मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

Related Articles

Leave a Comment