Home » नवरात्र पर भारतीय रेल परोस रहा व्रत स्पेशल थाली

नवरात्र पर भारतीय रेल परोस रहा व्रत स्पेशल थाली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : त्योहारों का मौसम भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर भी खुशी और उत्साह लेकर आया है। नवरात्र के पावन पर्व पर, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 150 से अधिक स्टेशनों पर नवरात्र व्रत स्पेशल थाली लॉन्च की है।

सफर में स्वादिष्ट व्रत थाली का आनंद

नवरात्र के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले अब खानपान की चिंता किए बिना, इस विशेष व्रत थाली का लुत्फ उठा सकते हैं। यह थाली खासतौर पर नवरात्र को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिसमें गुणवत्ता और पोषण का पूरा ख्याल रखा गया है। यात्री इस सुविधा का लाभ वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से उठा सकते हैं।

कैसे करें ऑर्डर

भारतीय रेलवे की व्रत स्पेशल थाली ऑर्डर करना बेहद आसान है। यात्री IRCTC की एप पर जाकर केवल अपना PNR नंबर डालकर थाली बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, IRCTC की ई-कैटरिंग साइट पर जाकर भी इस थाली को मंगाया जा सकता है। कुछ ही समय में, ताजा और शुद्ध व्रत भोजन आपके पास पहुंच जाएगा।

उपलब्ध स्टेशनों की सूची

यह विशेष थाली मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे और मैंगलोर सेंट्रल जैसे लगभग 150 से अधिक स्टेशनों पर उपलब्ध है।

Read Also-Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री ने दिखलायी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक, दिसंबर तक शुरू हाेगा संचालन

Related Articles