Home » Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी में नीड बेस्ड टीचर के लिए साक्षात्कार में फिर अनियमितता की शिकायत

Jamshedpur Women’s University : वीमेंस यूनिवर्सिटी में नीड बेस्ड टीचर के लिए साक्षात्कार में फिर अनियमितता की शिकायत

by Rakesh Pandey
Irregularity Interview Need Based Teacher Women's University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एक्सक्लूसिव

जमशेदपुर : Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  शहर के सिदगोड़ा स्थित जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इन दिनों विभिन्न विषयों में आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक पद की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार चल रहा है। एक-एक दिन एक-एक विषय के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। साक्षात्कार के लिए विषयवार साक्षात्कार बोर्ड का भी गठन किया गया है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की ओर से मनोनीत विषय विशेषज्ञ (सब्जेक्ट एक्सपर्ट) शामिल नहीं हो रहे हैं। वजह यह बतायी जाती है कि राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को जानकारी दिये बगैर ही साक्षात्कार लिये जा रहे हैं। ऐसे में नियुक्ति में गड़बड़ी की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  अभ्यर्थी ने किया था हंगामा

पिछले बुधवार को यूनिवर्सिटी में जूलॉजी विषय में आवश्यकता आधारित सहायक शिक्षक की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार आरंभ होने के समय ही एक अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी पहुंचाऔर उसने हंगामा किया। उसका कहना था कि साक्षात्कार की जानकारी मिलने के बाद वह चक्रधरपुर से यहां पहुंचा था। उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है। उसका आरोप था कि इस वजह से उसे मानसिक और आने-जाने की परेशानी उठानी पड़ी। अभ्यर्थी का आरोप था कि यूनिवर्सिटी की ओर से न तो साक्षात्कार की तिथि की सूचना दी गयी और न ही यह जानकारी दी गयी कि उसका आवेदन किस वजह से रिजेक्ट किया गया। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी इससे संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। बता दें कि इस विषय में एक ही पद रिक्त है। इसके लिए 18 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 15 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।

Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  अर्थशास्त्र के साक्षात्कार में सब्जेक्ट एक्सपर्ट नहीं

गुरुवार को यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र विषय में उक्त पद के लिए साक्षात्कार लिया गया। इसमें राज्य सरकार के मनोनीत सब्जेक्ट एक्सपर्ट शामिल नहीं थे। आज करीब 38 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए।

Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  रोस्टर की ली गयी थी स्वीकृति

जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी की ओर से जब आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की वैकेंसी निकाली गयी थी, उससे पूर्व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से केवल विज्ञापन व रोस्टर को लेकर स्वीकृति ली गयी थी। उसके बाद से सारी प्रक्रिया यूनिवर्सिटी स्तर से ही की जा रही है।

Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  एक्सपर्ट के नाम पर खानापूर्ति

यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अथवा राज्य सरकार के स्तर से मनोनीत सब्जेक्ट एक्सपर्ट को किसी भी विषय के साक्षात्कार में शामिल नहीं किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर किसी कॉलेज से सब्जेक्ट एक्सपर्ट के नाम पर किसी शिक्षक को बुला कर खानापूर्ति की जा रही है।

Irregularity Interview Need Based Teacher Women’s University :  सरकार से नामित एक्सपर्ट होना जरूरी : निदेशक

इस संबंध में पूछने पर राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव ने कहा कि साक्षात्कार बोर्ड में राज्य सरकार अथवा विभाग की ओर से एक नामित सब्जेक्ट एक्सपर्ट होना चाहिए। हालांकि आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति यूनिवर्सिटी का क्षेत्राधिकार है। राज्य सरकार से नामित किसी सदस्य को शामिल नहीं किया जा रहा है, तो यह गंभीर विषय है। फिलहाल मुझे इस यूनिवर्सिटी में चल रहे साक्षात्कार के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए कुछ अधिक नहीं बता सकता। दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो राजेंद्र जायसवाल और राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी से दूरभाष पर इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

Read Also-Jharkhand University Scam : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : एक अकाउंट से दूसरे में ट्रांसफर किए गए करोड़ों रुपये

Related Articles