Home » गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल का हमला, हमास कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया

गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल का हमला, हमास कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

तेल अवीव: इजराइल व हमास के बीच लगातार 26वें दिन जंग जारी है। इसमें मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच मंगलवार की रात इजराइल ने उत्तरी गाजा में सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने इस हमले में हमास के एक सीनियर कमांडर इब्राहिम बियारी सहित 50 लड़ाकों को मार गिराया है। इस हमले की तस्वीरे में भी सामने आयी हैं। जिसमें हर तरफ मलवा व भागते लोग नजर आ रहे हैं।
वहीं इस हमले पर हमास के कंट्रोल वाली गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इजराइली हमलों में दर्जनों निर्दोष लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इस दौरान इजराइली सेना के दो जवानों की भी मौत हुई है। वहीं यमन से मंगलवार को हूती विद्रोहियों ने भी इजराइल पर मिसाइल दागी। fजराइली सेना ने दावा किया है कि उसने एक मिसाइल और कुछ ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया।

जानिए कौन है हमले में मारा गया इब्राहिम बियारी:

इब्राहिम बियारी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में तैनात हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन का कमांडर था। इस्राइली रक्षा बलों के अनुसार, आतंकवादी समूह द्वारा अपना जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद से, बियारी ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सभी अभियानों की देखरेख की। माना जाता है कि वह पिछले दशकों में इस्राइल पर हुए कई हमलों में भी शामिल था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले का दोषी बियारी को भी मानते हैं। उन्होंने इस्राइल में आतंकवादियों को भेजने के लिए बियारी को हमास कमांडरों में से एक के रूप में दोषी ठहराया था।

गाजा में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद:

इजराइल के नए हमले के बाद गाजा में फिर से कम्यूनिकेशन और इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई हैं। इससे गाजा में 20 लाख से ज्यादा लोग शेष दुनिया से कट गए हैं। इस हमले के बीच उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 3 नवंबर को फिर से इजराइल दौरे पर जाएंगे।

लेबनान व यमन से इजराइल पर हमला:

यमन के साथ ही लेबनान से भी इजराइल पर एक जमीन से हवा में मारने करने वाली मिसाइल से हमला हुआ। हालांकि इसे जमीन पर गिरने से पहले ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही इसके जवाब में इजराइल सेना ने लेबनान स्थित मिसाइल लॉन्चिंग पैड पर कई हमले किए।

अमेरिका में ब्लिंकन और ऑस्टिन का विरोध:

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन मंगलवार को संसद की एक कमेटी के सामने पेश हुए। जब वो इजराइल-हमास जंग पर बयान दे रहे थे, तब कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। ये लोग हाथ में पोस्टर लेकर आए थे। इन पर लिखा था कि इजराइली सेना गाजा में नरसंहार कर रही है और अमेरिका इसमें मदद कर रहा है।

दरअसल, ये दोनों मंत्री इसलिए पेश हुए, क्योंकि प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने संसद से 105 अरब डॉलर का इमरजेंसी बजट जारी करने की मांग की है। इससे वो यूक्रेन और इजराइल की मदद करना चाहते हैं। एक हिस्सा अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर के विकास पर भी खर्च किया जाना है।

इजिप्ट की मांग सीजफायर बेहद जरूरी:

इजिप्ट सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि गाजा के हालात बेहद खराब हैं। अब दुनिया को हर हाल में सीजफायर कराना होगा। प्रधानमंत्री मुस्तफा मेदबाउली ने राफा बॉर्डर का दौरा किया है।
बयान के मुताबिक हम हर स्तर पर दुनिया के बाकी देशों से संपर्क कर रहे हैं, ताकि हालात सुधारे जा सकें और रिफ्यूजी क्राइसिस बड़ा न हो। दूसरी तरफ, इजराइल ने भरोसा दिलाया है कि वो हर रोज 100 ट्रकों को गाजा जाने की मंजूरी देगा, ताकि यहां के आम लोगों को राहत सामग्री मिल सके।

Related Articles