जमशेदपुर : झारखंड अधिविध परिषद जैक ने ने शनिवार को कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल रिजल्ट को यूजरनेम और पासवर्ड से देख सकते हैं। इस परीक्षा में 543116 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 515688 परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि 26298 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। ऐसे में आठवीं का कुल रिजल्ट प्रतिशत 94. 94 प्रतिशत रहा है। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के 26706 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 25198 परीक्षार्थी पास हुए हैं। ऐसे में जिले का कुल रिजल्ट प्रतिशत 94.35 प्रतिशत बच्चे उतरे हुए हैं। इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला आठवीं की बोर्ड परीक्षा की रैंकिंग में पूरे राज्य में 14 वें स्थान पर है। वही पहले स्थान पर कोडरमा जिला है यहां के 98.25 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के साथ ही अब नौवीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जैक ने जारी किया आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 94.94 प्रतिशत विद्यार्थी पास
written by Rakesh Pandey
101
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
previous post