Home » Jagannath Corridor: पटनायक ने पुरी में 800 करोड़ रुपये की गलियारा परियोजना का किया उद्घाटन, जानें कितना बदल गया पुरी

Jagannath Corridor: पटनायक ने पुरी में 800 करोड़ रुपये की गलियारा परियोजना का किया उद्घाटन, जानें कितना बदल गया पुरी

by Rakesh Pandey
Jay Jagannath
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

पुरी। Jagannath Corridor: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां 800 करोड़ रुपये की विरासत गलियारा  (Jagannath Corridor) परियोजना का बुधवार को उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देब, लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों और हजारों भक्तों की उपस्थिति में पटनायक ने श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प का आधिकारिक तौर पर लोकार्पण किया।

इन 90 मंदिरों में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के जगन्नाथ मंदिरों के प्रतिनिधि शामिल थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ही पूरी हो पाई।

Jagannath Corridor :पुरी को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से सजाया गया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को 800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट हेरिटेज कॉरिडोर यानी कि Jagannath Corridor का उद्घाटन कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि Jagannath Corridor परियोजना में पार्किंग क्षेत्र, एक नया पुल, तीर्थयात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए एक सड़क, प्रसाधन कक्ष की सुविधाएं, क्लॉकरूम, शौचालय और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इस अवसर पर तीर्थ नगरी पुरी को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से सजाया गया है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि 900 मेहमानों के लिए गलियारे में एक हॉल स्थापित किया गया था जिसमें बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है।

Jagannath Corridor : कई सुविधाएं आम लोगों को समर्पित

पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। प्रशासन ने श्री मार्ग (एक नयी सड़क), श्री सेतु (एक नया पुल) और जगन्नाथ बल्लभ पार्किंग क्षेत्र को आम लोगों के लिए खोल दिया है।

इस बीच मंदिर नगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस की 90 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं) की तैनाती की गई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण कुमार सारंगी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के अलावा, पुलिस ने इलाके में बम निरोधक और हमला रोधी टीम के साथ-साथ श्वान दस्ते भी तैनात किए हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को सरकारी छुट्टी की घोषणा की थी।

 

 

 

READ ALSO:

BJP Leader Dharmendra Pradhan ने बीजद पर बोला हमला, कहा-ओडिशा में कानून-व्यवस्था हो चुकी है पूरी तरह ध्वस्त

Related Articles