Home » जैम@स्ट्रीट में सड़क पर उतरे हजाराें शहरवासी, की जमकर मस्ती

जैम@स्ट्रीट में सड़क पर उतरे हजाराें शहरवासी, की जमकर मस्ती

by Rakesh Pandey
Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को साकची में जैम@स्ट्रीट कार्यक्रम आयाेजित हुआ। (Jamshedpur) इसमें हजाराें की संख्या में लाेग कड़कड़ाती ठंड के बावजूद शामिल हुए। खासकर युवओं की संखया सबसे अधिक थी और उनका जाेश देखने लायक था। इस दाैरान सड़क के बीचाे बीच जूम्बा, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, लाइव बैंड प्रदर्शन, शतरंज, स्केटिंग, सेल्फी कॉर्नर, कॉस्मिक योगा, कैरोके प्रदर्शन किया गया। वहीं गीत संगीत के साथ ही कलाकार पेंटिंग बनाते नजर आए। वहीं खुड़सवारी का भी यहां प्रदर्शन हुआ। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लाेग जुटे।

इस दाैरान टाटा स्टील यूआईएसएल के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी और धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ महाप्रबंधक, टाउन ओ एंड एम और आरई की महत्वपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

Jamshedpur: गतका रहा आकर्षण का केंद्र:

इस बार के जैम@स्ट्रीट का मुख्य आकर्षण गतका (स्थानीय मार्शल आर्ट), शतरंज, सेल्फी कॉर्नर, मार्शल आर्ट्स रहा। इस दाैरान कलाकाराें ने अपने हैरतंगेज कलाबाजी से सभी काे हैरान किया। इसके अलावा फिल्मी गीताें की धुन पर युवाओं ने जमकर मस्ती की है। वहीं डाॅग शाे काभी आयाेजन हुआ। जिसमें विदेशी नस्ल के कुत्ते अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आए। इस दाैरान पूरा नजारा फिल्मी था।

खाने पीने का भी उठाया आनंद:

इस कार्यक्रम के दाैरान खाने पीने से संबंधित कयी स्टॉल भी लगाए थे। जिसका लाेग आनंद उठाते दिखे। चाय की चुस्की के साथ ही केसर वाली दूध की डिमांड सबसे अधिक थी। यही वजह था कि सभी स्टाॅलाें पर लाेगाें की भीड़ नजर आयी|

READ ALSO: Jamshedpur flower show: गोपाल मैदान में शुरू हुआ फ्लॉवर शो

Related Articles