जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास एक सनसनीखेज घटना का खुलासा 38 दिनों बाद हुआ है। मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अमित कुमार ने साकची थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 26 मई को ज्ञान प्रकाश गुप्ता नामक व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला किया और गोली भी चलाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Jamshedpur Firing Incident : चापड़ और रॉड से हमला, फिर फायरिंग का आरोप
पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि 26 मई को जब वह साकची जेल चौक के समीप थे, तब मानगो के लुची टावर के पास गौड़ बस्ती का रहने वाला ज्ञान प्रकाश गुप्ता अचानक वहां आया और उस पर चापड़ तथा लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अमित कुमार ने यह भी आरोप लगाया है कि हमला करने के बाद आरोपी ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने उन पर गोली भी चलाई। हालांकि, पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि वास्तव में गोली चली थी या नहीं, और यदि चली थी, तो किस दिशा में चली और किसी को लगी या नहीं।
Jamshedpur Firing Incident : मामले की गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की दोबारा छानबीन की जा रही है, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके और आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस का कहना है कि 38 दिनों की देरी से शिकायत दर्ज कराने के कारणों की भी जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।