जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर में खाओ गली में 10 जुलाई की रात 8:30 बजे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मार दी गई थी। चक्रधरपुर में नवंबर 2022 में कमल देव गिरी की हत्या हुई थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए जमशेदपुर में बदमाशों ने समरेश की जान लेने के लिए उन पर फायरिंग की थी।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बागबेड़ा के वॉयरलैस मैदान के पास बजरंग टेकरी का रहने वाला बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह का रहने वाला पवन कुमार और परसूडीह के कीताडीह गाड़ी वान पट्टी गफ्फार बस्ती का रहने वाला मोहम्मद वाजिद उर्फ बबलू है।
इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक है। गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी पीयूष पांडे ने साकची स्थित एसएसपी ऑफिस सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि समरेश सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के प्रभात सिनेमा के पास के रहने वाले थे। वह खाओ गली में किसी काम से आए थे। तभी उनको गोली मार दी गई थी। गोली मारकर बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। समरेश सिंह घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में पुलिस ने 11 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की थी। एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित कर आरोपियों का पता लगाया गया। एसआईटी में डीएसपी मनोज ठाकुर के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल किए गए थे। पुलिस ने अपराधियों का पता लगाया। इसके बाद संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी कर उनकी गिरफ्तारी की गई है। एसएसपी ने बताया की घटना में शामिल अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी है।