Home » Jamshedpur News : मानसून आने वाला है, नालों की सफाई कराने के बजाए मीटिंग-मीटिंग खेल रहे अधिकारी

Jamshedpur News : मानसून आने वाला है, नालों की सफाई कराने के बजाए मीटिंग-मीटिंग खेल रहे अधिकारी

बैठकों के जरिए कागजी कोरम पूरा करने की चल रही कवायद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : मानसून आने वाला है। मगर, शहर में अभी नालों की सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है। जमशेदपुर में जिन इलाकों की सफाई का काम जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के जिम्मे है, वहां अब तक नालों की सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है। जेएनएसी के अधिकारी सिर्फ मीटिंग कर कागजी कोरम पूरा कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ऐसा हर साल होता है। रसूखदार लोगों के इलाकों में थोड़ी दूर नालों की सफाई कराने के बाद नगर विकास विभाग के फंड का बंदरबांट कर लिया जाता है। जेएनएसी के उप नगर आयुक्त मानगो नगर निगम के भी प्रभार में हैं। वहां भी अभी नालों की सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है।

जेएनएसी में हुई मीटिंग

जेएनएसी कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के शाखा प्रभारी, अभियंता और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक का उद्देश्य मानसून से पहले की तैयारियों की समीक्षा, नागरिक सुविधाओं से जुड़ी चल रही योजनाओं की स्थिति पर चर्चा और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत विकास परियोजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना था।

नागरिक सुविधा योजनाओं की समीक्षा

उप नगर आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की उपलब्धता, सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव, और सफाई व्यवस्था जैसी नागरिक मूलभूत सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरे किए जाएं और फील्ड निरीक्षण के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की निगरानी की जाए।

15वें वित्त आयोग की योजनाओं पर चर्चा

बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इनमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, हरित क्षेत्र का विकास, और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम जैसी योजनाएँ शामिल हैं। उप नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से और समयबद्ध रूप से पूरे होने चाहिए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास योजनाओं में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मानसून पूर्व तैयारी और स्वच्छता अभियान

मानसून के मद्देनजर उप नगर आयुक्त ने सभी नालों की शीघ्र सफाई के निर्देश दिए ताकि जलजमाव की समस्या से बचा जा सके। साथ ही, डेंगू व मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों को रोकने हेतु फॉगिंग और व्यापक सफाई अभियान चलाने की योजना पर भी विचार किया गया। बैठक में सभी विभागों को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में तेज़ गति से काम करने के निर्देश दिए गए। आरोप है कि जितने भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं शायद ही इनमें से किसी पर अमल होता हो। सब कुछ कागजी कोरम पूरा करने के लिए होता है। धरातल पर शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां गंदगी का अंबार है।

Read also Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल डिमना के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, आवागमन हुआ सुगम

Related Articles