Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में रक्षाबंधन व सावन के लिए डाक विभाग की सौगात, गंगाजल व वाटरप्रूफ राखी लिफाफा अब ₹10 से शुरू

Jamshedpur News : जमशेदपुर में रक्षाबंधन व सावन के लिए डाक विभाग की सौगात, गंगाजल व वाटरप्रूफ राखी लिफाफा अब ₹10 से शुरू

यह शुद्ध गंगाजल उत्तराखंड की गंगोत्री से लाया गया है और इसे शहर के सभी प्रमुख डाकघरों में खरीदा जा सकता है

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur post office ganga jal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : रक्षाबंधन और सावन की पावन बेला में झारखंड के जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने आमजन के लिए खास पहल की है। धार्मिक आस्था और पारिवारिक रिश्तों को मजबूती देने के उद्देश्य से डाक विभाग ने इस बार दो विशेष सेवाएं शुरू की हैं गंगाजल की बिक्री और सुरक्षित राखी लिफाफों की सुविधा।

अब घर बैठे करें शिव का अभिषेक

सावन मास में भगवान शिव की पूजा के लिए ज़रूरी गंगाजल अब मात्र ₹30 में उपलब्ध है। यह शुद्ध गंगाजल उत्तराखंड की गंगोत्री से लाया गया है और इसे शहर के सभी प्रमुख डाकघरों में खरीदा जा सकता है। इससे श्रद्धालु बिना लंबी यात्राओं के अपने घर पर ही अभिषेक कर सकते हैं।

राखी भेजना अब और आसान

रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ और टियरप्रूफ राखी लिफाफों की बिक्री शुरू कर दी है। ये लिफाफे सिर्फ ₹10 में हर डाकघर में उपलब्ध हैं, ताकि राखी सुरक्षित और समय पर भाई तक पहुंच सके।

संडे को भी होगी डिलीवरी

समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग ने विशेष बुकिंग काउंटर शुरू किए हैं। साथ ही, सभी डाक सेवकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि रविवार को भी डिलीवरी की जाए। इससे हजारों बहनों को राहत मिलेगी, जो राखी समय पर पहुंचाने को लेकर चिंतित रहती हैं।

इस पहल के प्रमुख फायदे

  • धार्मिक सेवा : सावन में गंगाजल की सुगम उपलब्धता
  • परिवारिक जुड़ाव : राखी भेजने की चिंता खत्म
  • सामाजिक जिम्मेदारी : रविवार को भी सेवा जारी
  • झारखंड में पहली बार इस स्तर की व्यापक तैयारी

डाक विभाग की यह पहल न सिर्फ धार्मिक और पारिवारिक मूल्यों को सहेजती है, बल्कि सरकारी सेवाओं में जनता का भरोसा भी मज़बूत करती है।

Read also Jamshedpur News : सिदगोड़ा में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अपराधियों को दिया सख्त संदेश

Related Articles

Leave a Comment