जमशेदपुर: Jamshedpur Teachers Online Attendance : जिला के सरकारी स्कूल के शिक्षक ई विद्यावाहिनी के अटेंडेंस बनाने में उदासीन बने हुए है। शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान इसका खुलासा हुआ। डीसी अनन्य मित्तल के आदेश पर गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में डीडीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि सरकारी स्कूल के 81 प्रतिशत शिक्षक ई विद्यावाहिनी एप से अपना अटेंडेंस बना कर है। एेसे में 19 प्रतिशत शिक्षक जाे अपनी हाजिरी एप से नहीं बना रहे हैं उसकी क्या वजह है। डीडीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि शत प्रतिशत शिक्षक एप से ही अटेंडेंस बनाए इस दिशा में सख्ती बरती जाए। शिक्षक बिना अवकाश स्कूल से गैरहाजिर पाए जा रहे है ।
खासकर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक बैगर छुट्टी लिए स्कूल के गैरहाजिर हो रहे हैं। डीडीसी ने कहा कि अनुमित लेकर ही शिक्षक अवकाश पर जाए। साथ ही ई-विद्यावाहिनी एम में मात्र 68 फीसदी छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है।
डीडीसी ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी एप से उनकी हाजिरी बनाई जाए। बच्चों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन, सभी जेई व अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Jamshedpur Teachers Online Attendance : डीसी के आदेश के बाद भी नहीं सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में नहीं हाे सका एडमिशन
डीडीसी ने कहा सीएम स्कूल आफ एक्सेलेंस में छात्राओं का नामांकन कराने में शिक्षा विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए है। तीन दिनों के अंदर सभी छात्रों की नामांकन कराया जाए। पिछले माह में शिक्षा विभाग की बैठक में डीसी अनन्य मित्तल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया था कि सीएम स्कूल आफ एक्सेलेंस में नामांकन का काम पूरा किया जाए, इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी उदासीनता बरत रहे हैं। इसका परिणाम यह हैकि अभी तक इन स्कूलाें में सीटें खाली हैं।
Jamshedpur Teachers Online Attendance : छात्रों का बैंक अकाउंट प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए
डीडीसी ने विद्यालयों में अबतक हुए बच्चों के कुल नामांकन, वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कूलों को भेजे गए स्कूल अनुदान राशि का उपयोग, व्यय की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों को देय छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण की अधतन स्थिति, विद्यार्थियों का बैंक खाता और आधार खाता सहित सूची, बैंक खाता के सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन, मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम ) समेत अन्य विभागीय योजनाओं एवं आधारभूत संरचना निर्माण के आवश्यकताओं की समीक्षा की गई । डीडीसी ने कहा कि जिन छात्रों को स्कूली बच्चों का आधार नंबर है उसे बैंक अकाउंट से अटैच करने और बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कहा गया।
निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विद्या वाहिनी में 91 फीसदी पुस्तक वितरण हुआ है। 03 दिनों के अंदर सभी विद्यालय ई विद्या वाहिनी में शत प्रतिशत इंट्री कार्य पूरा कर लेगे। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कहा गया कि मध्याह्न भोजन के लिए प्रतिदिन सभी विद्यालयों का एसएमएस में सूचना उपलब्ध कराई जाए।