Home » जमशेदपुर से दौड़ते हुए अयोध्या निकले लौहनगरी के 3 युवा धावक

जमशेदपुर से दौड़ते हुए अयोध्या निकले लौहनगरी के 3 युवा धावक

by The Photon News Desk
Jamshedpur to Ayodhya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur to Ayodhya : अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर का दर्शन करने के लिए लौहनगरी के 3 युवा धावक सोमवार को निकले। इनका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी सरकार के प्रति आभार जताना और देशभर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना भी है। इसी उद्देश्य के साथ तीनों युवा धावक दौड़कर 820 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे।

युवा धावक सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह के इस जागरूकता दौड़ में उनके तीन मित्र क्रमशः अनुराग कुमार, पीयूष सोनी और मनीष कुमार झा सहयोगी की भूमिका में पूरी यात्रा में साथ चलेंगे।

सनातन उत्सव समिति ने उपलब्ध कराई कार

इसके लिए सनातन उत्सव समिति के सौजन्य से यात्रा के लिए एक कार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें भोजन, कपड़े, दवा सहित अन्य जरूरी सामान साथ होंगे। सोमवार सुबह आठ बजे साकची स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के उपरांत सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में युवा धावकों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए यात्रा के मिशन पर रवाना किया गया।

युवाओं को नशाखोरी से बचने का उद्देश्य

युवा धावक सन्नी तिवारी, विशाल तिवारी और अमन कुमार सिंह ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि हमारी आस्था का केंद्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रतिबद्ध प्रयासों का ही प्रतिफल है कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हिंदू आस्था की जीत हुई है। श्रीराम लला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई है।

युवा धावकों ने बताया कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ के माध्यम से संदेश देने का प्रयास है. कहा कि आज के बच्चे और युवाओं का अधिकांश समय मोबाइल फोन या कंप्यूटर में व्यतीत होता है। वहीं बड़ी संख्या में युवक नशाखोरी कर रहे हैं। शारीरिक क्रिया और खेलों के प्रति उनकी अभिरुचि कम हुई है, जिससे अधिकांश युवा विभिन्न रोगों के शिकार हो रहे हैं। केंद्र सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे पुनीत अभियान से प्रेरित होकर और अन्य युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 820 किलोमीटर लंबी दौड़ पर जमशेदपुर से तीन युवा धावक निकले हैं।

27 मार्च तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य

यह यात्रा संभवतः 26 से 27 मार्च तक अयोध्या पहुंचकर संपन्न होगी. सोमवार को सनातन उत्सव समिति ने युवकों को फूल माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर मिशन के लिए शुभकामना दी और उनका उत्साहवर्धन किया। सनातन उत्सव समिति ने झारखंड, बिहार सहित उत्तर प्रदेश की सरकारों और रामभक्तों से आह्वान किया कि पुनीत उद्देश्य से निकले इन युवकों की सहायता के लिए आगे आएं।

इस मौके पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह, वीर सिंह, अंकित आनंद, अधिवक्ता अरुण शुक्ला, राहुल दुर्गे, रॉकी सिंह, हर्ष अग्रवाल, मन्नू शाही, अभिकांत कुमार ओझा आदि उपस्थित थे।

READ ALSO : जैन मंदिर से 12 अष्टधातु की मूर्तियां चुराईं, फिर डाल दिया कुएं में

Related Articles