Home » JEE Advanced Result 2024; आल इंडिया रैंक 305 के साथ तमन्ना कुमारी बनी Jharkhand टापर, IIT मुंबई से करेगी सीएस

JEE Advanced Result 2024; आल इंडिया रैंक 305 के साथ तमन्ना कुमारी बनी Jharkhand टापर, IIT मुंबई से करेगी सीएस

by Rakesh Pandey
Ranchi DPS Student Tamanna Kumari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

JEE Advanced Result 2024 – डीपीएस रांची के छात्र-छात्राओं ने JEE Advanced 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। तमन्ना कुमारी, आइआइटी भुवनेश्वर जोन (झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार) में गर्ल्स टॉपर एवं झारखंड स्टेट टॉपर बनकर उभरी हैं। उन्होंने आल इंडिया रैंक (AIR) 305  हासिल की है।

तमन्ना की सफलता:

पिता का सहयोग: Tamanna Kumari अपने पिता दिलीप रंजन, जो खुद एक शिक्षक हैं और कोचिंग भी चलाते हैं, से प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त करती थीं। 12वीं कक्षा की तैयारी उन्होंने अपने पिता के कोचिंग में ही की थी।

सुबह 4 बजे से पढ़ाई: तमन्ना प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करती थीं। उनकी माता विभा कुमारी उनका साथ देती थीं और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखती थीं। यह सिलसिला पिछले तीन वर्षों से जारी रहा।

इंटरनेट से दूरी:

तमन्ना का मानना है कि सोशल मीडिया और इंटरनेट से दूरी बनाकर रखने से उन्हें फोकस करने में मदद मिली।
नियमित रूटीन और अभ्यास: तमन्ना का कहना है कि उन्होंने नियमित रूटीन बनाकर रखा और हर विषय का अभ्यास किया।
कोचिंग में टेस्ट: उन्होंने कोचिंग में होने वाले मॉक टेस्ट में भी भाग लिया ताकि अपनी कमियों का पता लगा सकें।

तमन्ना का संदेश:

जूनियर्स को तमन्ना का संदेश है कि वे अपना रूटीन बनाएं, रिवीजन और चैप्टर प्रैक्टिस करें, हर विषय पर ध्यान दें और समय-समय पर रिवीजन और प्रैक्टिस करें।
वे यह भी कहती हैं कि कोचिंग में होने वाले मॉक टेस्ट में शामिल होते रहें ताकि आपको अपनी कमी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
DPS Ranchi के अन्य सफल छात्र:

  • प्रियदर्शिनी शेखर – AIR 1459
  • देवांकर गिरी – AIR 2118
  • श्रेयश संजय – AIR 1893
  • ईशान वर्मा – AIR 3673
    और भी कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एसआर डीएवी पुंदाग के निश्चल कुमार सिंह ने भी JEE Advanced में सफलता हासिल की है।

JEE Advanced 2024 के लिए जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम:

प्रथम राउंड: सीट आवंटन 20 जून, 20 से 24 जून शाम पांच बजे तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
द्वितीय राउंड: सीट आवंटन 27 जून, 27 जून से एक जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
और भी राउंड: 4 जुलाई, 10 जुलाई, 17 जुलाई को सीट आवंटन।

Related Articles