नई दिल्ली/JEE Advanced Result Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने रविवार काे JEE एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।कैंडिडेट्स JEE एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी ने टॉप किया है।
उन्हें 360 में से कुल 355 मार्क्स मिले हैं। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर शीर्ष रैंक वाली महिला उम्मीदवार हैं।
उनकी अखिल भारतीय रैंक 7 है। अगर इस साल की बात करें ताे JEE एडवांस्ड में कुल 1,80,200 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें से 48,248 एग्जाम क्लियर किया है। जिसमें 40284 छात्र ताे 7964 छात्राएं शामिल हैं। वहीं इस परिणाम के बाद अब आईआईटी व एनआईटी में दाखिले के लिए जाेसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया साेमवार से 10 जून से शुरू हाे जाएगी।
JEE Advanced Result Out: आंसर-की भी जारी
रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही JEE एडवांस्ड के कट-ऑफ मार्क्स, टॉपर्स लिस्ट और उनके मार्क्स भी जारी किए गए हैं। जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को IIT JEE एडवांस्ड पास करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत मार्क्स लाने थे।, जबकि OBC और EWS कैंडिडेट्स को 31.5% मार्क्स चाहिए। वहीं, SC-ST कैंडिडेट्स को 17.5 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने थे।
JEE Advanced Result Out: 10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
कैंडिडेट्स जो भी JEE एडवांस्ड एग्जाम में पास हुए हैं, उन सभी को IIT के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यह काउंसलिंग प्रक्रिया जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (JOSAA) के जरिए आयोजित की जाती है। जाेसा काउंसिलिंग 10 जून से शुरू हाेगी। इसके जरिए आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ (गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।
इस वर्ष जोसा की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी। पिछले वर्ष तक यह छह राउंड में होती रही है।
अभ्यर्थी 10 जून संध्या पांच बजे से जोसा काउंसिलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कालेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 18 जून है। 20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिनका पहले राउंड में आवंटन होगा, उन्हें आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्ससेप्टेंस फीस जमा कर कागजात अपलोड कर सीट 24 जून तक कंफर्म करनी होगी।
JEE Advanced Result Out: आईआईटी आईएसएम धनबाद में 1125 सीटाें पर हाेगा दाखिला
आइआइटी आइएसएम में 1125 बीटेक सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आइआइटी में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के लिए सबसे अधिक मारामारी रहती है। आइआइटी आइएसएम की बात करें तो पिछले वर्ष इस ब्रांच के लिए ओपनिंग रैंक 1366 और क्लाेजिंग रैंक 2862 थी।
इसी आइएसएम के कोर ब्रांच माइनिंग इंजीनियरिंग के ओपनिंग रैंक 8548 और क्लाेजिंग रैंक 13863 थी। इस बार भी इसी के आसपास रहने की संभावना है। जेईई एडवांस्ड के माध्यम से सीएसई यानी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए कटआफ आमतौर पर अन्य बीटेक शाखाओं की तुलना में अधिक होती है।
विशेषज्ञों के अनुसार आइएसएम समेत 23 आइआइटी में से किसी एक में सीएसई पाने के लिए 11 हजार से नीचे रैंक होना चाहिए। एनआईटी जमशेदपुर की बात करें तो यहाँ बीटेक की कुल 751 सीट है। इसमें से 50 प्रतिशत सीट झारखंड के छात्रों के लिए आरक्षित है। यहां काउंसलिंग के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।
JEE Advanced Result Out: जोसा काउंसलिंग का कार्यक्रम
– प्रथम राउंड : सीट आवंटन 20 जून, 20 से 24 जून शाम पांच बजे तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
– द्वितीय राउंड : सीट आवंटन 27 जून, 27 जून से एक जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
– तृतीय राउंड : सीट आवंटन चार जुलाई, चार से आठ जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
– चतुर्थ राउंड : सीट आवंटन दस जुलाई, दस से 15 जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
– पांचवां व अंतिम राउंड : सीट आवंटन 17 जुलाई, 17 से 22 जुलाई तक आनलाइन रिपोर्टिंग, शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड।
Read also:- NEET UG 2024: ग्रेस अंक जांच के लिए बनी कमेटी, रिजल्ट में हाे सकता है बदलाव