Home » Jharkhand ACB Action in Chatra : चतरा में रोजगार सेवक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

Jharkhand ACB Action in Chatra : चतरा में रोजगार सेवक घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चतरा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के इटखोरी बाजार स्थित फर्नीचर दुकान से रोजगार सेवक उमेश कुमार को पांच हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी गुरुवार को की गई।

क्या था मामला?

पीड़ित बिनोद सिंह ने एसीबी को एक पत्र लिखकर बताया था कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर मनरेगा योजना के तहत मेढ़बन्दी का कार्य पास हुआ था। जब उन्होंने रोजगार सेवक उमेश कुमार से इस काम का डिमांड करने की बात की, तो उमेश कुमार ने उन्हें 26 हजार रुपये की घूस की मांग की। इस पर बिनोद सिंह ने विनती की और मामला 5,000 रुपये में तय हुआ।

एसीबी की जांच और गिरफ्तारी

एसीबी ने इस शिकायत की जांच की और आरोपों को सही पाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने इटखोरी बाजार के महाराजा फर्नीचर दुकान से उमेश कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार रोजगार सेवक के बारे में जानकारी

गिरफ्तार रोजगार सेवक उमेश कुमार चतरा जिले के चौर मोहल्ला का रहने वाला है। एसीबी हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक आरिफ इकराम ने बताया कि उमेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए हजारीबाग ले जाया गया।

बताया जाता है कि यह कार्रवाई सरकारी कर्मचारियों द्वारा घूस लेने की समस्या के खिलाफ एसीबी द्वारा चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। एसीबी की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles