पलामू : झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित माध्यमिक (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में 34665 छात्र माध्यमिक और 32597 छात्र इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों से शामिल होंगे। कुल मिलाकर 67262 परीक्षार्थी इन दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे।
पलामू में 76 परीक्षा केंद्रों पर होगी माध्यमिक परीक्षा
पलामू जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 76 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।
समाहरणालय सभागार में हुई बैठक
शनिवार को समाहरणालय सभागार में नगर आयुक्त जावेद हुसैन और उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उड़नदस्ता, पुलिस अधिकारी, केन्द्राधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारियों ने परीक्षा के सुचारु संचालन पर चर्चा की। सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का निर्देश दिया गया।
परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुविधाएं
नगर आयुक्त ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इनमें सीसीटीवी कैमरे की स्थापना, पीने का पानी, रनिंग वाटर वाले शौचालय, और परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी और फर्नीचर का समावेश है। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षकों को सिटिंग अरेंजमेंट सही करने और छात्रों की सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का निर्देश
बैठक में डीडीसी ने कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम, 2001 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त हो। बैठक में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कोषागार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित थे।