जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी ने स्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह तिथि 30 मई 2025 तय थी। अब छात्राएं 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। यह फैसला झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में देरी के कारण लिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ बीबीए, बीसीए, बायोटेक, मास कम्युनिकेशन और सीएनडी जैसे व्यावसायिक कोर्स में भी प्रवेश लिया जा सकता है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट और चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध है।
प्रवक्ता सुधीर कुमार साहू ने कहा, “हम छात्रों की समस्याएं समझते हैं। जैक रिजल्ट में देरी से आवेदन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसलिए तिथि बढ़ाई गई है, ताकि सभी इच्छुक छात्राएं आवेदन कर सकें।” विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करें।
एडमिशन की नई तिथि इस प्रकार है:
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून
पहली मेधा सूची का प्रकाशन: 14 जून
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन: 14 जून से 20 जून
फीस जमा करने की तिथि: 17 से 25 जून
दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन: 23 जून
डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 23 से 28 जून
फीस जमा करने की तिथि: 25 से 30 जून
अाेरिएंटेशन: 7 जुलाई
कक्षा संचालित हाेगी: 8 जुलाई
अगले महीने जारी हाेगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नाेटिफिकेशन:
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की अाेर से पीचडी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अायाेजित की जाएगी। इसका नाेटिफिकेशन अगले महीने जारी कर दिया जाएगा। विवि ने इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली। जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज के विवि में अपग्रेड हाेने के बाद यह दूसरी पीएचडी प्रवेश परीक्षा हाेगी। नाेटिफिकेशन के साथ ही सीटाें की जानकारी भी विवि साझा करेगा।