रांची : Jharkhand Minister Alamgir Alam: कैश कांड में जेल में बंद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के विभाग मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपने पास ले लिए हैं। इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं, विभागीय सचिव वंदना डाडेल के हस्ताक्षर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएम के पास पूर्व से आवंटित विभागों के अतिरिक्त खुद सीएम की सलाह से उसमें आंशिक संशोधन करते हुए संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग आवंटित किया गया है। पूर्व से आवंटित सभी विभाग सीएम के पास यथावत रहेंगे। यह तत्काल प्रभाव से मान्य होगा।
वहीं, सीएम ने ऐसा निर्णय लेकर कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया है, ताकि वह अपने स्तर से मंत्री आलमगीर आलम पर कारवाई करे या उन्हें इस्तीफा देने को कहे। इस निर्णय का यह भी संकेत है कि अगर कांग्रेस आने वाले दिनों में कोई निर्णय नहीं लेती है तो मंत्री आलमगीर को सीएम बर्खास्त भी कर सकते हैं।
हालांकि, झारखंड में इससे पहले भी कई मंत्री गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन जेल जाते ही उन्हें पद से हटना पड़ा था। यहां तक कि सीएम के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार करने का फैसला किया, तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।
Jharkhand Minister Alamgir Alam: झारखंड सरकार में नंबर दो पर रहे आलमगीर
आलमगीर आलम की हैसियत राज्य की सरकार में सीएम के बाद नंबर दो मंत्री की रही है। उनके जिम्मे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ग्रामीण कार्य के अलावा संसदीय कार्य विभाग भी था। विधानसभा सत्र आहूत करने से लेकर सदन के भीतर सरकार की ओर से बिल पेश किए जाने एवं विधायी कार्यों से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने में संसदीय कार्य मंत्री की अहम भूमिका होती है। इसी तरह ग्रामीण विकास की तमाम योजनाओं में कई स्तरों पर मंत्री की मंजूरी की जरूरत होती है। अब उनसे सभी विभाग वापस ले लिए जाने के बाद सीधे सीएम इन विभागों के कामकाज पर नजर रखेंगे।
Jharkhand Minister Alamgir Alam: 37 करोड़ रुपये किए गए थे बरामद
आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था। इसके पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम सहित कई अन्य के ठिकानों पर 6-7 मई को छापेमारी की थी और इस दौरान 37 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी।
Read Also-झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार