जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में छह पॉली क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए छह चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सिविल सर्जन डा. जुझार माझी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो 19 जून को इंटरव्यू लेगी। इंटरव्यू पास करने के बाद इन चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। एक चिकित्सक को रोजाना 3500 रुपये मिलेगा। इन चिकित्सकों की सेवा आन द कॉल ली जाएगी। जहां जरूरत होगा वहां इन्हें बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी के पास भारतीय चिकित्सा पर्षद से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री अथवा डिप्लोमा जैसे एमडी, एमएस, डीएनबी, एमसीएच, डीएम की डिग्री और चिकित्सक के रूप में एमसीआई/एनएमसी से निबंधित होना जरूरी है। बहाल होने वाले चिकित्सकों की कार्य की अवधि और कार्य दिवस सरकार के निर्देशानुसार होगा। चयन समिति के निर्णय के अनुसार, डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। वहीं, मानदेय में टीडीएस की भी कटौती होगी। इसमें भाग लेने के लिए आवेदक परसुडीह स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
JHARKHAND: जमशेदपुर में खुलेगा छह पॉली क्लीनिक, डॉक्टरों को रोजाना मिलेगा 3500 रुपये
written by Rakesh Pandey
37
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
previous post