Home » JPSC Result Delay Protest: जेपीएससी के रिजल्ट में देरी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

JPSC Result Delay Protest: जेपीएससी के रिजल्ट में देरी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अपने चेहरे पर काली और आसमानी रंग के मास्क पहनकर विरोध का अनूठा तरीका अपनाया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • झारखंड लोक सेवा आयोग मुख्यालय के समक्ष ‘रिजल्ट जारी करो’ की गूंज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Ranchi (Jharkhand): ग्यारहवीं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा का परिणाम अब तक घोषित नहीं किए जाने से अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को बड़ी संख्या में नाराज अभ्यर्थियों ने जेपीएससी मुख्यालय के समक्ष एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ‘रिजल्ट जारी करो…’ के नारों से जेपीएससी मुख्यालय परिसर गूंज उठा।

काली और आसमानी मास्क पहनकर जताया विरोध

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने अपने चेहरे पर काली और आसमानी रंग के मास्क पहनकर विरोध का अनूठा तरीका अपनाया। उनका कहना था कि परीक्षा संपन्न हुए नौ महीने का लंबा समय बीत चुका है, लेकिन आयोग की ओर से अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है। इस अनिश्चितता के माहौल ने न केवल उनकी नौकरी की उम्मीदों को अधर में लटका दिया है, बल्कि उन पर मानसिक दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा

मनोज नामक एक अभ्यर्थी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “एक परीक्षार्थी हमेशा दबाव में रहता है। हमने दिन-रात कड़ी मेहनत की है और महीनों से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आयोग को हमारे भविष्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले यह परीक्षा आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए भी प्रदर्शन किया था। अब जब अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है, तो भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि आयोग को यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर परिणाम जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि आयोग जल्द ही परिणाम घोषित नहीं करता है, तो उनका आंदोलन और तेज होगा। छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक ग्यारहवीं जेपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाता, तब तक उनका शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से एहतियातन जेपीएससी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

Related Articles