रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की ओर से की जाने वाली सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने करीब 26 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत स्नातक एवं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार झारखंड स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in. पर जाकर 8 अगस्त से ऑनलाईन आवेदन भर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। जारी नोटिफिकेशन के तहत सामान्य व ओबीसी वर्ग केउम्मीदवारों को 100 रुपए जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 50 रुपए तय की गई है। नियुक्ति की प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के जरिए पूरी की जाएगी।
jssc recruitment 2023: आयु सीमा:
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए उम्मीद्वारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल है। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है, जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
जानिए इस परीक्षा के लिए क्या है योग्यता:
jssc recruitment 2023के तहत स्नातक एवं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पर नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता की बात करें तो इसके लिए ग्रेजुएशन के साथ B.Ed कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। लेकिन सभी को टेट पास होना जरूरी है। सरकार ने 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रखा है।
jssc recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5469 पद
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5531 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (भाषा) – 2459 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी भाषा) – 2529 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2467 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2535 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2470 पद
स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2538