रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से एडिट कर अलग-अलग रूपों में पेश किया जा रहा है, जो चर्चा और आशंका दोनों का विषय बन गया है।
माही हेंब्रम नाम से फेसबुक पर बनाई गई फर्जी प्रोफाइल
यह फर्जीवाड़ा ओड़िशा की रहने वाली माही हेंब्रम नामक महिला द्वारा बनाए गए फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से सामने आया है। माही हेंब्रम अपने पेज पर कल्पना सोरेन की एआई से बदली हुई तस्वीरें लगातार पोस्ट कर रही है। इन तस्वीरों में कल्पना सोरेन को कभी फेयरी (Angel) के रूप में, तो कभी मैजिशियन (Magician) के अवतार में दिखाया गया है।
हेमंत सोरेन और कल्पना की तस्वीरों का बार-बार उपयोग
माही हेंब्रम के पेज पर ज्यादातर पोस्ट्स में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की तस्वीरें दिखाई देती हैं। लेकिन खासतौर पर कल्पना सोरेन की तस्वीरों के साथ स्पष्ट रूप से डिजिटल छेड़छाड़ की गई है। AI द्वारा उत्पन्न की गई इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फॉलोवर्स बढ़ाने और पेज की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।
फेसबुक पेज पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं, जो यह संकेत देता है कि यह कोई आम सोशल मीडिया गतिविधि नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित डिजिटल कैंपेन हो सकता है।

फर्जी नंबर से जुड़ा है पेज, साइबर सेल की निगरानी जरूरी
माही हेंब्रम के इस फेसबुक पेज पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है, लेकिन जब उस पर कॉल किया गया तो नंबर गलत निकला। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह फर्जी प्रोफाइल है, जिसे सुनियोजित तरीके से चलाया जा रहा है।
हालांकि अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत या पुलिस जांच की जानकारी नहीं है, लेकिन जिस तरह से सार्वजनिक व्यक्ति की छवि का एआई तकनीक के जरिए दुरुपयोग हो रहा है, वह गंभीर विषय है।
निजता का उल्लंघन और डिजिटल मर्यादा पर सवाल
हालांकि पोस्ट की गई तस्वीरों में फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है, लेकिन एक जनप्रतिनिधि और मुख्यमंत्री की पत्नी की छवि से छेड़छाड़ करना न केवल निजता के अधिकार का हनन है, बल्कि डिजिटल नैतिकता पर भी प्रश्न खड़े करता है।

सरकार और साइबर सेल को चाहिए कि इस मामले की सूक्ष्मता से जांच कर फर्जी प्रोफाइल के पीछे की मंशा और नेटवर्क को उजागर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के AI के दुरुपयोग को रोका जा सके।
Also Read: कल्पना सोरेन ने दिवंगत भरत कपूर के परिवार से की मुलाकात, कहा- दुख की घड़ी में परिवार के साथ हूं