कटिहार (बिहार): कटिहार जिले के बाल सुधार गृह से छह नाबालिग बच्चों के फरार होने की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, ग्रिल काटकर बच्चों ने फरारी की योजना को अंजाम दिया और चुपचाप वहां से भाग निकले।
बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तत्काल हरकत में आया और छह में से तीन नाबालिगों को पकड़ लिया गया है, जबकि तीन बच्चे अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में विशेष टीम गठित कर सघन छापेमारी की जा रही है।
पहले भी भाग चुकी हैं नाबालिग लड़कियां
गौरतलब है कि इससे पहले 8 मार्च 2025 को भी कटिहार के बाल सुधार गृह से दो नाबालिग लड़कियां फरार हो गई थीं। इस दोहराव से प्रशासनिक सतर्कता और निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।
Katihar Juvenile Escape: पुलिस ने शुरू की छानबीन
फरारी के बाद स्थानीय थाना पुलिस और बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूरे परिसर की जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
Read Also- Juvenile Home Security Breach : चाईबासा बाल सुधार गृह से फरार 21 में से सात बाल बंदी लौटे