Home » एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर, मैंने उनकी करतूतों की वजह से इनकार कर दिया : प्रधानमंत्री मोदी

एनडीए में शामिल होना चाहते थे केसीआर, मैंने उनकी करतूतों की वजह से इनकार कर दिया : प्रधानमंत्री मोदी

by Rakesh Pandey
PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

निजामाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 2020 में हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के अनुरोध को उनके कर्मों का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था। हालांकि, तेलंगाना के मंत्री और केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरासर झूठ बोल रहे हैं। तेलंगाना में करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने यह दावा भी किया एक अन्य मुलाकात के दौरान केसीआर ने उनसे कहा था कि वह तेलंगाना की सत्ता अपने बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव को सौंप देना चाहते हैं।

एनडीए में शामिल होने के लिए केसीआर गिड़गिड़ाते रहे, पर मैंने लिया नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने केसीआर को हर प्रकार का मदद देने से इंकार कर दिया, तब से वह उनसे दूर भागने लगे। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का लोकप्रिय नाम केसीआर है। जनसभा के दौरान मोदी ने लोगों से कहा कि वह आज एक ऐसा खुलासा करना चाहते हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि वह जो बताने जा रहे हैं, उसमें शत-प्रतिशत सच्चाई है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीट मिली थीं और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। मोदी ने कहा कि इस चुनाव से पहले केसीआर हवाई अड्डे पर पूरी फौज लेकर उनका स्वागत करने आते थे, बढ़िया-बढ़िया माला पहनाते थे और बहुत सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि फिर क्या हुआ? अचानक बंद कर दिया? अचानक गुस्सा क्यों निकलने लगा? इसका कारण है कि हैदराबाद के चुनाव के बाद वह मुझसे दिल्ली में मिलने आए। मुझे बहुत बढ़िया शॉल ओढ़ाई। बहुत आदर किया। इतना प्यार दिखाया, इतना प्यार दिखाया…यह केसीआर के चरित्र में ही नहीं है। और फिर मुझे कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। हम भी एनडीए (राजग) का हिस्सा बनना चाहते हैं। आप हमें शामिल कर लीजिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने केसीआर से इसकी वजह जानना चाही, तो उन्होंने हैदराबाद नगर निगम में भाजपा के समर्थन की मांग की।

गलत करने वालों के साथ मोदी जुड़ नहीं सकता

मोदी ने कहा कि मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकता है। हैदराबाद में हमें विपक्ष में बैठना पड़ेगा, तो हम बैठेंगे। केसीआर की सरकार हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्म करेगी, तो हम जुल्म सहेंगे, लेकिन हम तेलंगाना की जनता से दगा नहीं कर सकते हैं। मोदी ने बताया कि उन्होंने केसीआर से कहा था कि भले तेलंगाना की जनता ने हैदराबाद में उन्हें 48 सीट दीं, भाजपा के लिए यह तेलंगाना का भाग्य बदलने की शुरुआत है। मैंने उन्हें हर प्रकार से मदद करने से इंकार कर दिया। राजग में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। फिर उसके बाद उनका दिमाग फटका। फिर तो वह दूर भागते रहे।

पूरे आध्यात्मिक मुद्रा में केसीआर को कोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि केसीआर फिर एक बार उनसे मिलने आए। उन्होंने (केसीआर) कहा कि मोदी जी, मैंने बहुत काम कर लिया। अब मैं सारा कारोबार केटीआर को दे देना चाहता हूं। मैं एक बार केटीआर को भेजूंगा। आप जरा उसको आशीर्वाद दे देना। यह उन्होंने मुझे कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने कहा केसीआर…यह लोकतंत्र है। तुम कौन होते हो बेटे को राजगद्दी सौंपने वाले? तुम कोई राजा-महाराजा हो क्या? मैंने कहा कि लोकतंत्र में तेलंगाना की जनता तय करेगी। किसको बिठाना है, किसको नहीं बिठाना है। बस वह दिन आखिरी था। उसके बाद एक बार भी आंखें नहीं मिला पा रहे हैं, वह मुझसे। मेरी परछाई भी देखने की हिम्मत नहीं बची उनकी।

कोई भ्रष्टाचारी मेरे बगल में बैठकर ताप सहन नहीं कर सकता

प्रधानमंत्री ने निजामाबाद में सरकारी कार्यक्रम में केसीआर की अनुपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई भ्रष्टाचारी मेरे बगल में बैठकर ताप सहन नहीं कर सकता है, इसलिए वह भाग रहे हैं। मोदी ने कहा कि तेलंगाना के निर्माण के लिए हजारों परिवार संघर्ष करते-करते तबाह हो गए और बड़ी संख्या में नौजवानों ने जीवन का बलिदान कर दिया, लेकिन आज एक परिवार ने सब कुछ पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बस एक ही परिवार ने यहां के लाखों परिवारों के सपनों पर कब्जा कर लिया है। वर्तमान तेलंगाना में या तो वह (केसीआर) खुद हैं या उनके बेटे हैं या उनकी बेटी है या उनके भतीजे हैं या उनके भांजे हैं या चाहे उनके ससुराल वाले हैं। कोई बचा ही नहीं है। क्या आपने कभी सोचा है कि वह कैसे आपके एक वोट का उपयोग अपने परिवार को अमीर बनाने में कर रहे हैं। इन लोगों ने तेलंगाना में भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।

परिवारवाद का सबसे बड़ा नुकसान देश के युवाओं को

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवाद का सबसे बड़ा नुकसान देश के युवाओं को उठाना पड़ता है और जब पूरा सिस्टम एक परिवार की सेवा में लगा रहता है, तब वह परिवार सिस्टम में शीर्ष से लेकर नीचे तक उन्हीं लोगों की भर्ती करता है, जो उनके करीबी होते हैं। केंद्र सरकार में रहते हुए भाजपा तेलंगाना के विकास के लिए जितना कर सकती है, वह लगातार कर रही है। उन्होंने लोगों को निजामों से हैदराबाद को मुक्ति दिलाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय एक गुजराती बेटा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ताकत का परिचय दिया और आपकी आजादी को पक्का कर दिया। आज दूसरा गुजराती बेटा आपकी समृद्धि के लिए आया है, आपके विकास के लिए आया है।

READ ALSO : ‘2014 से अघोषित आपातकाल जारी’,न्यूजक्लिक के संस्थापक और HR की गिरफ्तारी,कांग्रेस का केंद्र पर हमला

प्रधानमंत्री सरासर झूठ बोल रहे, भाजपा सबसे बड़ी झूठ की फैक्ट्री : केटी रामाराव

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तेलंगाना सरकार को भारी धनराशि दी है, लेकिन राज्य सरकार ने इसमें लूट मचा रखी है। उन्होंने आरोप लगाया, लूट सको तो लूट यही उनका मंत्र है। लोकतांत्रिक देश में प्रजा का महत्व होना चाहिए, परिवारवादियों का नहीं। इन्होंने तो लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है और प्रजातंत्र को परिवारतंत्र बना दिया है। मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, तेलंगाना के मंत्री और केसीआर के बेटे केटी रामाराव ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं और यही कारण है कि भाजपा को सबसे बड़ी झूठ फैक्ट्री कहा जाता है। उन्होंने मोदी से पूछा कि क्या हमें पागल कुत्ते ने काटा था जो हम राजग में शामिल होना चाहते? आजकल सभी पार्टियां राजग को छोड़ रही हैं। शिव सेना ने आपको (राजग को) छोड़ दिया। जनता दल (यूनाइटेड) ने आपको छोड़ दिया है। तेलुगु देशम ने आपको छोड़ दिया है। शिरोमणि अकाली दल ने आपको छोड़ दिया है। अब आपके साथ कौन है? सीबीआई, आईटी और ईडी के अलावा, अब भारत में कौन है?

Related Articles