Home » शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

by Rakesh Pandey
Kejriwal's Liquor Policy Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को किया था गिरफ्तार 
  • ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और केजरीवाल की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने रखीं दलीलें 

नई दिल्ली/Kejriwal’s Liquor Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। इस दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। अपनी याचिका में केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं।

सुनवाई के दौरान ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया है। इसके कुछ देर बात ही ED की एक टीम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची और शराब नीति केस में 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की। इसमें केजरीवाल और AAP का नाम शामिल था।

Kejriwal’s Liquor Policy Case: अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल

मालूम हो कि अभी केजरीवाल इस मामले में अंतरिम जमानत पर हैं और दो जून को उन्हें सरेंडर करना है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था। केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू और केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलीलें रखीं।

Kejriwal’s Liquor Policy Case: जानिए क्या कहा कोर्ट ने

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस खन्ना ने कहा कि हमने सभी पक्षों की दलीलें सुनीं। फैसला सुरक्षित रखते हैं। इसके बावजूद, अधिकारों और विवादों पर गलत असर डाले बिना अपीलकर्ता कानून के मुताबिक जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट में जा सकता है। लेकिन, दोनों पक्ष 1 हफ्ते के अंदर एडिशनल नोट और डॉक्युमेंट्स दाखिल कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मनीष सिसोदिया के बाद और केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले का कोई बयान चाहते हैं। हम फाइलों को भी देखेंगे।

Kejriwal’s Liquor Policy Case: सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की, केजरीवाल व ईडी को बनाया आरोपी

इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए ED की टीम ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब नीति केस में 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की। ED के मुताबिक, अब चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और AAP को आरोपी बनाया गया है। शराब नीति मामले ये पहली चार्जशीट है, जो केजरीवाल के खिलाफ दायर की गई। ED की ओर से बताया गया कि चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और AAP को आरोपी बनाया गया है।

 

Read also:- Social Media पर उठी कोहली व शाहरुख के Boycott की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

Related Articles