इंटरटेनमेंट डेस्क : हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी के अमेरिका में चल रहे के शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। उन्हें नाक और चेहरा पर चोट आई है। हालांकि अभी कोई खतरे की बात नहीं है। एक छोटी सी सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि किंग खान अब स्वदेश लौट कर आराम कर रहे है। ठीक होने के बाद पुनः शूट शुरू करेंगे।
शाहरुख खान फिलहाल के दिनों में एक से बढ़कर एक और लगातार एक्शन मूवी कर रहे हैं। इससे पहले ही उनकी एक फिल्म जो की सुपरहिट हुई थी । पठान ने उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन दिया था जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में बहुत खुश थे।
शाहरुख खान की एक और फिल्म जो रिलीज होने वाली है। वे अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर लगातार सुर्खियों में है। जवान का ट्रेलर बहुत जल्द थियेटर में रिलीज होगा। सूत्रों द्वारा दिये गए जानकारी के अनुसार जवान का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टार मिशन इंपॉसिबल 7 की रिलीज के वक्त होगा। जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी । इस फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में नयनतारा है । आखरी बार शाहरुख खान को पठान में देखा गया था। इस फिल्म शाहरुख खान एक्टर 4 साल बाद में कमबैक किया था। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम साथ थे।
– रईस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लगी थी चोट
31 साल के इस लंबे करियर में शाहरुख खान कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी। 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। 2009 में भी चोट लगने पर उनके बाहिने कंधे की सर्जरी हुई थी।
– शाहरुख खान के पास कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार
इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद शाहरुख खान की 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।