Home » World Cup 2023 : जानें, कौन हैं विश्वकप क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज?

World Cup 2023 : जानें, कौन हैं विश्वकप क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के महाकुंभ, वन डे विश्व कप का महोत्सव शुरू हो रहा है। 5 अक्टूबर से भारत में होने वाले इस विश्व कप (World Cup 2023 ) के आगाज़ को लेकर विश्व भर में सभी उत्साहित है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खबर आ रही है की वन डे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में होगी, और सभी टीमें इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। वार्म-अप मैचेस भी शुरु हो चुके हैं, और भारत ने अपना पहला वार्म-अप मैच 30 सितम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला है।

वनडे विश्व कप का महायज्ञ सबको याद दिलाता है की भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का खिताब पहले से ही 2 बार जीता है, जिसमें गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आपको बता दें, भारत के गेंदबाजों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने विश्व कप में 44-44 विकेट लिए हैं।

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज़ होने जा रहा है, और यह एक महत्वपूर्ण समय है जब हम पूरे विश्व में बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करेंगे। ऐसे में पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने विश्वकप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उसकी सूची तैयार की है, आइए जानते हैं सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज –

1. जहीर खान (44 Wickets)

जहीर खान, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज, वन डे विश्व कप के इतिहास में अपने उद्घाटन और शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं। 2011 की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के हिस्सा बनने के साथ ही, उन्होंने उस समय के विश्व कप में शाहिद अफरीदी के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। उन्होंने बेहतरीन 23 विश्व कप मैचों में योगदान किया और कुल 44 विकेट दर्ज किए, उनकी औसत भी शानदार थी। हालांकि, वर्तमान में, मोहम्मद शमी के पास उन्हें प्रतिस्थापित करने का मौका है, जो एक अग्रणी गेंदबाज के रूप में अपने आप को साबित कर रहे
हैं।

2. जवागल श्रीनाथ (44 Wickets)

महज 3 विश्व कप टूर्नामेंट के 34 मैच खेलकर जवागल श्रीनाथ ने 27.81 की औसत से 44 विकेट लिए थे। पूर्व भारतीय फास्ट बॉल गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1992 में अपना पहला विश्व कप खेला था, और उन्होंने अपने आखिरी विश्व कप 2003 में खेला। यद्यपि उन्होंने कभी भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता, लेकिन 2003 में उन्होंने उपविजेता भारतीय टीम का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

3. मोहम्मद शमी (31 Wickets)

मोहम्मद शमी ने 2015 में अपना विश्व कप करियर शुरू किया और वे एक बार फिर से 2023 के विश्व कप में भारत के पक्ष से खेलेंगे। अब तक, उन्होंने कुल 11 विश्व कप मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने औसत 15.70 के साथ 31 विकेट चटकाए हैं। वैसे तो यदि उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका मिलता है, तो वे बड़े आसानी से इस सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं।

4. अनिल कुंबले (31 Wickets)

पूर्व भारतीय विश्वकप दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले कभी भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर सके हैं, लेकिन 2003 में उन्होंने भारतीय टीम के साथ उप-चैम्पियन का दर्जा हासिल किया था। कुंबले ने अपने खिलाड़ी करियर के दौरान 1996 से 2007 तक 18 विश्वकप मैच खेले, और उन्होंने इन मैचों में 22.83 की औसत से 31 विकेट लिए थे।

READ ALSO : एशियाई एथलेटिक्स:साबले 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने,तूर को फिर से स्वर्ण

5. कपिल देव (28 Wickets)

कपिल देव ने अपने ऑलराउंड होने का समय-समय पर परिचय दिया है, वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी खूब आगे हैं। कपिल ने 1979 से 1983 तक कुल 26 विश्व कप मैच खेले, जिनमें उन्होंने 31.85 की औसत से 28 विकेट लिए थे। पूर्व वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑलराउंडर कपिल देव ने 1983 में अपने कप्तानी में भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। वह विश्व कप का खिताब जीतने वाले सबसे युवा कप्तान भी रहे हैं।

Related Articles